दादरी घटना पर गुर्जरों के समर्थन में उतरे भाजपा विधायक नंद किशोर

मेरठ, 24 सितंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुर्जर मंगलवार को मेरठ पहुंचे और एडीजी मेरठ जोन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दादरी गांव में हाल ही में हुई गुर्जर महापंचायत के दौरान पुलिस पर हुए पथराव की घटनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस पथराव में गुर्जर समाज का कोई लेना-देना नहीं था और इसमें शामिल लोग बाहरी थे।
नन्द किशोर ने कहा कि मुस्लिम जिहादी इस पथराव में शामिल थे और प्रशासन ने समाज के लोगों पर गलत मुकदमे दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि एडीजी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
नन्द किशोर ने राजपूत और गुर्जर समाज को एक ही बिरादरी बताते हुए कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते असामाजिक तत्व दोनों समुदायों को लड़वाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से समाज में अशांति फैलती है और इसे रोकना आवश्यक है।
मुजफ्फरनगर दंगों में आजम खां के कुकर्म और उनकी हालिया बेल पर रिहाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो बेल पर आए हैं, लेकिन मुजफ्फरनगर दंगों में उन्होंने जो किया उसका परिणाम भुगत रहे हैं।
नन्द किशोर ने 'आई लव मोहम्मद' विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह शरीयत के खिलाफ है और इंग्लिश में ऐसा बोलना माहौल बिगाड़ने के लिए किया जा रहा है। उनका कहना है कि यह एक गलत परंपरा शुरू करके दंगा कराने की साजिश है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर ऐसे बयान पर फतवा लागू नहीं हो रहा, तो मुस्लिम लड़कियों को बुर्का पहनने या नहीं पहनने और पुरुषों के दाढ़ी रखने पर सवाल क्यों नहीं उठ रहा।
विधायक ने डांडिया और गरबा के कार्यक्रमों में मुसलमानों का नाम बदलकर जाने की घटनाओं पर भी चिंता जताई और कहा कि ऐसे लोग बैन होने चाहिए, क्योंकि ये लोग वहां छेड़छाड़ करेंगे।
नवरात्री के दौरान मीट शॉप पर प्रतिबंध के सवाल पर नन्द किशोर ने कहा कि उनके क्षेत्र में मीट शॉप पूरी तरह से बंद हैं, जिससे समुदायों में सद्भावना बनी रहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई मीट शॉप खोलेगा, तो प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   24 Sept 2025 7:39 PM IST