भारत आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देकर वैश्विक चुनौतियों का कर सकता है सामना मिलिंद देवड़ा

मुंबई, 25 सितंबर (आईएएनएस)। शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भरता' के आह्वान का समर्थन करते हुए कहा कि भारत को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए अपने बल पर खड़ा होना होगा।
उन्होंने कहा कि कुछ देश भारत में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके जवाब में आत्मनिर्भरता ही रास्ता है।
एक सवाल के जवाब में देवड़ा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जब आत्मनिर्भरता की बात करते हैं, तो यह हर नागरिक और व्यापारी का कर्तव्य है कि वे इसे साकार करें। आम लोग दुकानों पर भारतीय सामान खरीदकर घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं। एक आम आदमी क्या योगदान दे सकता है? अगर वे दुकानों पर जाकर भारतीय सामान मांगें, तो इससे हमारी घरेलू अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकती है।"
उन्होंने छोटे व्यापारियों और एमएसएमई को आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकारें उनका पूरा समर्थन करेंगी। मिलिंद देवड़ा ने कहा, "मैं छोटे व्यापारियों और एमएसएमई को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार और राज्य सरकारें उनका पूरा समर्थन करती हैं। उन्हें जहां भी मदद की जरूरत होगी, हम मदद करेंगे।"
लद्दाख में हाल ही में हुए हिंसक प्रदर्शनों पर बोलते हुए मिलिंद देवड़ा ने स्थानीय लोगों के प्रति एकजुटता जताई। उन्होंने कहा, "कन्याकुमारी से लेकर लद्दाख तक, पूरा भारत वहां के लोगों के साथ है। उनकी मांगों, आकांक्षाओं और शिकायतों को सुना जाएगा और हम उनकी चिंताओं का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं। मैं लद्दाख के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि उनकी आवाज को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।"
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर उठे विवाद के बारे में पूछे जाने पर मिलिंद देवड़ा ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "विपक्ष को हर मुद्दे का राजनीतिकरण करने की आदत है, इसलिए लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते।"
उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्राथमिकता स्थानीय मुद्दों और समस्याओं का समाधान करना है।
मुंबई के मुद्दों पर बोलते हुए मिलिंद देवड़ा ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी के साथ बैठक की। भारत की सबसे धनी नगर निगम होने के नाते बीएमसी का पहला कर्तव्य नागरिकों की सेवा करना है।
उन्होंने दक्षिण मुंबई में तेजी से हो रहे पुनर्विकास की सराहना करते हुए कहा कि दक्षिण मुंबई में तेजी से हो रहा पुनर्विकास स्वागत योग्य है, लेकिन इससे पानी की लाइनों और वर्षा जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भी असर पड़ता है।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   25 Sept 2025 7:45 PM IST