फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी तक 'रावण' बन छाए ये स्टार्स, कुछ लुक्स के लिए हुए ट्रोल

फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी तक रावण बन छाए ये स्टार्स, कुछ लुक्स के लिए हुए ट्रोल
नवरात्रि की समाप्ति के साथ ही देशभर में विजयादशमी के त्योहार की रौनक है। दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर देखा जाता है।

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। नवरात्रि की समाप्ति के साथ ही देशभर में विजयादशमी के त्योहार की रौनक है। दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर देखा जाता है।

दशहरा के दिन ही भगवान राम ने रावण का घमंड तोड़ते हुए उसका वध किया था। रावण एक ऐसा किरदार है जिसे फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी तक के स्टार्स ने निभाया है, कुछ किरदारों को आज भी उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए याद किया जाता है। रामानंद सागर की 'रामायण' में अरविंद त्रिवेदी ने रावण का रोल प्ले किया था। उनका निभाया ये किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। इसी किरदार की वजह से वो हर घर में फेमस हो गए थे।

इसके अलावा, 1976 में आई फिल्म 'बजरंग बली' में एक्टर प्रेमनाथ ने रावण का किरदार प्ले किया था। एक्टर ने रावण की बेहतरीन एक्टिंग तो की थी लेकिन उनकी डॉयलॉग डिलीवरी शानदार रही थी।

फिल्म 'आदिपुरुष' में सैफ अली खान के रावण किरदार को भी भूला नहीं जा सकता है। हालांकि, इस रोल के लिए सैफ अली खान को अपने लुक और अजीबोगरीब डायलॉग के लिए ट्रोल होना पड़ा था। टीवी पर कई रामायण बनी हैं। साल 2008 में आई रामायण में अखिलेंद्र मिश्रा रावण बने थे। एक्टर पहले ही अपने निगेटिव रोल के लिए फेमस थे, लेकिन टीवी की रामायण से एक्टर को अलग पहचान मिली।

इसके अलावा टीवी के सीरियल 'संकट मोचन हनुमान' में आर्य बब्बर ने रावण का रोल प्ले किया। एक्टर ने रावण बनने के लिए खास तरह का लुक भी लिया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था। आगामी समय में दर्शकों को नया रावण भी दिखने वाला है। नितेश तिवारी की मचअवेटेड फिल्म 'रामायण' आने वाली है जिसमें एक्टर यश रावण का रोल निभाने वाले हैं। फिल्म 4000 करोड़ के बजट के साथ बनेगी, जो अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और साईं पल्लवी भगवान राम और मां सीता का रोल प्ले करने वाले हैं। हालांकि राम के रोल के लिए एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Oct 2025 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story