गयाजी में दुर्गाबाड़ी पूजा समिति का 'सिंदूर खेला', बंगाली समाज की महिलाओं ने मनाया उत्सव

गयाजी, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। दुर्गाबाड़ी पूजा समिति की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मां दुर्गा की विदाई भावुक माहौल में हुई। इस अवसर पर बंगाली समाज की महिलाओं ने पारंपरिक ‘सिंदूर खेला’ कार्यक्रम के जरिए मां को विदा किया। सुहागिन महिलाओं ने मां दुर्गा के चरणों और माथे पर सिंदूर चढ़ाया, फिर एक-दूसरे की मांग सजाई और चेहरे पर भी सिंदूर लगाकर खुशियां मनाईं। पूरी तरह से पारंपरिक भारतीय परिधान में महिलाएं भक्ति और आनंद में सराबोर दिखीं।
इस मौके पर समिति की पदाधिकारी सुजाता चक्रवर्ती ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी दुर्गाबाड़ी पूजा समिति की ओर से भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी। षष्ठी से मां की पूजा शुरू हुई और फिर सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर पूरे विधि-विधान और बंगाली परंपरा के साथ विशेष अनुष्ठान किए गए। दशमी को मां की विदाई हुई और इसी दौरान सिंदूर खेला आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि हम सब मां से यही प्रार्थना करते हैं कि वह अपने बच्चों की झोली खुशियों से भर दें। मां हमें हर संकट से उबारें और शक्ति व समृद्धि प्रदान करें। विसर्जन के साथ ही सभी श्रद्धालु अगले वर्ष मां के फिर से आगमन की प्रतीक्षा में डूब गए।
गौरतलब है कि गयाजी की दुर्गाबाड़ी पूजा समिति का यह आयोजन शहर के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है। यहां न सिर्फ बंगाली समाज बल्कि स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में जुटते हैं। खासकर दशमी के दिन होने वाला सिंदूर खेला अब गयाजी की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। महिलाएं मानती हैं कि यह उत्सव वैवाहिक जीवन की खुशहाली और परिवार की समृद्धि का प्रतीक है।
मां दुर्गा की विदाई के साथ पूरे पंडाल में भावुकता और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं की आंखें नम थीं, लेकिन मन में विश्वास था कि अगले साल मां फिर से अपने भक्तों को आशीर्वाद देने आएंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Oct 2025 6:57 PM IST