पंजाब-हरियाणा में विजयादशमी का उत्साह, जगह-जगह रावण दहन

अमृतसर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर प्रांगण में हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला भी उपस्थित हुए।
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रावण दहन केवल एक परंपरागत कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमें बुराइयों के अंत का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कई समस्याएं रावण जैसी ही बुराइयां हैं, जिन्हें खत्म करने की जरूरत है।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि बुराई केवल रावण तक सीमित नहीं रही। आज के समाज में भ्रष्टाचार, अहंकार, अपराध और असहिष्णुता सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। जैसे हर साल रावण का दहन किया जाता है, वैसे ही हमें अपने अंदर की बुराइयों को भी खत्म करना चाहिए।
सांसद औजला ने विशेष तौर पर राजनीतिक नेताओं को नसीहत दी कि समाज को सही दिशा देने के लिए सबसे पहले सियासतदानों को अपने गिरेबान में झांकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर नेता अपना चरित्र और आचरण साफ कर लें, तो समाज अपने आप सुधार की ओर बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि खोखले भाषणों से कोई फायदा नहीं होता, बल्कि अमल से ही जनता का भरोसा जीता जा सकता है।
औजला ने लोगों से अपील की कि वे रावण दहन से प्रेरणा लें और अपने अंदर से घमंड, लालच और नफरत जैसी बुराइयों को सदा के लिए खत्म करें। सांसद ने प्रार्थना की कि भगवान सबको अच्छा सोचने और अच्छा करने की शक्ति दें, ताकि समाज में शांति, भाईचारा और प्रेम कायम रह सके।
वहीं, विजयादशमी का पर्व हरियाणा के चरखी दादरी जिले में भी धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह बुराई के प्रतीक रावण के पुतले जलाए गए। बस स्टैंड के पीछे ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देर शाम आतिशबाजियों के बीच 51 फुट ऊंचा रावण का पुतला 15 सेकंड में जलकर राख हो गया। 41 फुट के मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी धूं-धूंकर जले।
इसके साथ ही करनाल में दशहरा पर्व पर 65 फुट लंबे रावण और 55-55 फुट के कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन हुआ। भाजपा विधायक जगमोहन आनंद समेत पार्टी के कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Oct 2025 8:58 PM IST