विदेशी धरती पर राहुल गांधी ने सच्चाई बताई तारिक अनवर

विदेशी धरती पर राहुल गांधी ने सच्चाई बताई  तारिक अनवर
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में लोकतंत्र पर दिए बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकतंत्र की सच्चाई सामने रखी है।

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में लोकतंत्र पर दिए बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकतंत्र की सच्चाई सामने रखी है।

कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी के कुछ पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 से पहले वे विदेश जाकर कहते थे कि भारत में जन्म लेना मजबूरी थी और 70 साल में देश का विकास नहीं हुआ है तो दूसरों से क्या उम्मीद करते हैं?

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 11 साल में पीएम मोदी ने एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की और लोकतंत्र पर सवाल उठाने की आजादी पर हमला हो रहा है। दूसरी ओर राहुल गांधी लगातार देश से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं, वे सच बोल रहे हैं, इसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पीएम मोदी को 'बुद्धिमान नेता' बताने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि रूस और भारत के बीच पुराने संबंध हैं। एक देश का प्रमुख दूसरे की तारीफ करता है, यह सामान्य है। रूस के साथ कच्चे तेल के सौदे और विदेश नीति के तहत मजबूत रिश्ते हैं। संकट के समय रूस हमेशा भारत के साथ खड़ा रहा है।

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है, लेकिन विपक्ष इस मामले में एकजुट है। पिछले 11-12 वर्षों में देश में कोई विकास या तरक्की नहीं हुई। समाज में टकराव बढ़ा है और लोगों को डराया गया है। हम सत्ता परिवर्तन चाहते हैं।

बरेली विवाद पर योगी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह मामला बातचीत से सुलझाया जा सकता था, लेकिन यूपी सरकार का रवैया गलत है। मुख्यमंत्री खुद को कानून से ऊपर समझते हैं। गलती होने पर पुलिस, कानून, संविधान और न्यायालय हैं, लेकिन इन्हें दरकिनार कर अपनी मर्जी चलाई जा रही है, जिससे समस्याएं बढ़ रही हैं।

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान 'जब आई लव मोदी हो सकता है, तो आई लव मोहम्मद भी हो सकता है' पर कांग्रेस सांसद ने सहमति जताई। उन्होंने कहा कि ओवैसी का कहना सही है। संविधान हमें अपनी आस्था व्यक्त करने की आजादी देता है। हमारा देश सर्वधर्म समभाव वाला है। हम किसी भी धर्म या आस्था के प्रति प्रेम व्यक्त कर सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Oct 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story