तेजस्वी यादव रिंग में उतरने से पहले रेफरी पर सवाल उठा रहे हैं शाहनवाज हुसैन

पटना, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव में हारने वाले हैं, इसीलिए वे बहाने खोजने लगे हैं।
राजधानी पटना पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता ने मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी हार का बहाना ढूंढ रहे हैं और चुनावी मैदान में उतरने से डर रहे हैं।
शाहनवाज हुसैन ने कहा, “तेजस्वी यादव रिंग में उतरने से पहले रेफरी पर सवाल उठा रहे हैं।“
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद की हार का दावा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हार तो तय है। राजद बुरी तरह हारने वाली है और महागठबंधन की महाहार होगी। इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है।
बिहार की डबल इंजन की सरकार की तारीफ करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ेगा और बिहार में फिर से हमारी सरकार बनेगी।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े को बिहार चुनाव के लिए प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान हमारे चुनाव प्रभारी हैं और विनोद तावड़े भी उनके साथ हैं। दोनों गठबंधन के सभी सहयोगी दलों से मुलाकात करेंगे और रणनीति बनाएंगे।
इंडिया ब्लॉक पर तंज कसते हुए हुसैन ने कहा कि हमारा गठबंधन इंडिया अलायंस के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा है। हम एकजुट हैं और बिहार की जनता का भरोसा हमारे साथ है।
बता दें कि चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े ने रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की।
मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए तावड़े ने लिखा कि सुशासन और विकास का आधार बिहार में फिर से एक बार बनेगी एनडीए सरकार। बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ एनडीए के सहयोगी दल 'हम' के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से भेंट की तथा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर सार्थक चर्चा हुई। एनडीए के सभी दल बिहार को सुशासन और विकास के मार्ग पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Oct 2025 4:15 PM IST