सीजेआई पर टिप्पणी मामले में पूछताछ के बाद अजीत भारती बोले, 'मैं सकुशल हूं, परेशान न हों।'

सीजेआई पर टिप्पणी मामले में पूछताछ के बाद अजीत भारती बोले, मैं सकुशल हूं, परेशान न हों।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर अजीत भारती एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। नोएडा पुलिस ने मंगलवार को उनसे देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति गवई पर की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पूछताछ की।

नोएडा, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर अजीत भारती एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। नोएडा पुलिस ने मंगलवार को उनसे देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति गवई पर की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पूछताछ की।

बता दें कि यह कार्रवाई नोएडा के सेक्टर-58 थाना पुलिस द्वारा की गई। पुलिस ने अजीत भारती को पूछताछ के लिए बुलाया और करीब एक घंटे तक उनसे विस्तृत पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, अजीत भारती ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने सीजेआई पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की थी।

इसके अलावा, उन्होंने अपने एक वीडियो में भी सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को लेकर कई तरह के विवादित और अपमानजनक बयान दिए थे। इस पर कई यूजर्स ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पुलिस से शिकायत की। शिकायतों के बाद नोएडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अजीत भारती को पूछताछ के लिए तलब किया।

थाने में हुई पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उनसे उनके बयान और विवादित पोस्ट को लेकर सवाल किए। पूछताछ के दौरान अजीत भारती ने स्वीकार किया कि उन्होंने संबंधित पोस्ट किया था और यह भी कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना आहत करना नहीं था।

अजीत भारती ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ''मैं सकुशल हूं। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, कोई कस्टडी नहीं। आप लोग चिंतित न हों। ये पत्रकार जीवन का एक अंग है।''

उन्होंने पुलिस को यह भी आश्वासन दिया कि वह अपना विवादित ट्वीट और संबंधित वीडियो डिलीट कर देंगे ताकि किसी प्रकार का विवाद और न बढ़े। करीब एक घंटे तक चली पूछताछ के बाद पुलिस ने अजीत भारती को रिहा कर दिया। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच जारी रखने की बात कही है।

अधिकारियों के अनुसार, अगर आगे किसी प्रकार की शिकायत या साक्ष्य सामने आते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

गौरतलब है कि अजीत भारती सोशल मीडिया पर अपने तीखे और विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर राजनीतिक, सामाजिक और न्यायिक मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं, जिनमें कई बार तीखापन देखने को मिलता है। इस बार सीजेआई पर की गई टिप्पणी ने उन्हें कानूनी दायरे में ला दिया है।

नोएडा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों या संस्थाओं के खिलाफ अभद्र भाषा या भ्रामक टिप्पणी करने से बचें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Oct 2025 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story