टूटेंगे कई रिकॉर्ड, विधानसभा चुनाव में एनडीए नया इतिहास रचेगा अशोक चौधरी

पटना, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर एनडीए की तैयारियों पर कहा कि हम लोग चुनावी मैदान में उतरने के लिए मजबूती के साथ तैयार हैं और इस चुनाव में एनडीए इतिहास रचेगा। 2005, 2010 का रिकॉर्ड भी ध्वस्त होगा। किसी की कल्पना के विपरीत हम लोग सीटें जीतेंगे।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं पर कहा कि यह प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारा जल्द ही तय हो जाएगा और जैसे ही यह फाइनल होगा मीडिया को बताया जाएगा। हम व्यवस्थित प्रक्रिया का पालन करते हैं। सभी राजनीतिक दलों के नेता इस पर चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही सब कुछ तय हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए नया इतिहास रचेगा। उन्होंने दावा किया कि 2010 का रिकॉर्ड टूटेगा। इस बार एनडीए सबसे ज्यादा सीटें जीतेगा और कई रिकॉर्ड टूटेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने भारी बहुमत के साथ एनडीए सरकार को दोबारा चुनने का मन बना लिया है।
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन से हमें क्या लेना-देना? उन्हें आपस में चर्चा करने दीजिए। जनता ने एनडीए को प्रचंड बहुमत देने का फैसला कर लिया है। हमारा ध्यान केवल जनता की सेवा और जीत पर है।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 14 नवंबर को इतिहास रचने के दावे पर चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा, "बिल्कुल इतिहास लिखा जाएगा। एनडीए 2010 में जीती सीटों से भी ज्यादा सीटें इस बार जीतेगा। इतिहास तो हम लिखेंगे।
चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी प्रक्रिया के तहत बैठक कर रही है। पहले उनकी वर्किंग कमेटी की बैठक होती है, फिर चुनाव समिति की। वे अपनी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं, यह अच्छी बात है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Oct 2025 2:26 PM IST