सीसी बैठक में फाइनल होगा कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम, नए चेहरे करेंगे भागीदारी मनोज कुमार

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरम है। इसी बीच कांग्रेस के सांसद मनोज कुमार ने कई अहम बातें कही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी। साथ ही बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने को लेकर भी उन्होंने भरोसा जताया।
लोकसभा सांसद मनोज कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अब तक जो सवाल चल रहे थे कि कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कौन-कौन से चेहरे मैदान में उतरेंगे, उन सभी सवालों का जवाब जल्द ही मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को कांग्रेस की सीसी (सीनियर कमेटी) की बैठक है, जिसमें सभी निर्णय फाइनल होंगे। कई नए चेहरे पार्टी की ओर से बिहार में चुनाव लड़ेंगे। ये चेहरे बिहार की जनता के लिए बदलाव का संदेश लेकर जाएंगे। जो लोग पिछले 20 सालों में बिहार को बर्बाद कर चुके हैं, उनसे हम जनता को मुक्ति दिलाएंगे।
उन्होंने आगे कहा, "आप सबको खुश होना चाहिए क्योंकि प्रत्याशियों के नाम आज या कल तक घोषित हो जाएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत सभी नेता आज बैठक में मौजूद हैं और वे सब कुछ साफ करेंगे। जो भी उम्मीदवार पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे, वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही होंगे और पार्टी के लिए पूरी जान लगा देंगे। हम बिहार में इंडी गठबंधन की सरकार बनाएंगे।"
मनोज कुमार ने कहा कि जो बातें पशुपतिनाथ पारस कर रहे हैं कि इस बार एनडीए की सरकार जाएगी और इंडी गठबंधन की सरकार आएगी, वह सही है। उन्होंने कहा, "यह हम नहीं कह रहे, बिहार की 14 करोड़ जनता ये बात कह रही है। लगभग 7.5 करोड़ वोटर इस चुनाव में भाग लेंगे और वे तय करेंगे कि किसकी सरकार बनेगी। लोग अब बदहाली और भ्रष्टाचार से थक चुके हैं। किसान खाद के लिए भटक रहे हैं, स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं, शिक्षा का हाल खराब है। जनता अब विकास चाहती है। बिहार की पवित्र गंगा नदी को साफ करने के नाम पर लूट हुई, चीनी मिलें बंद पड़ी हैं। ऐसे मुद्दों को जनता कभी नहीं भूलेगी। इस बार चुनाव मुख्य मुद्दों पर होगा और महागठबंधन निश्चित तौर पर जीतेगा।"
मनोज कुमार से जब पूछा गया कि पिछले चुनाव में एआईएमआईएम के कारण महागठबंधन को नुकसान हुआ था, जबकि इस बार ओवैसी की पार्टी ने चार सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और संभव है कि 50 सीटों पर भी लड़े, तो उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में सबको अधिकार है। जितनी सीट पर वे चुनाव लड़ेंगे, वे लड़ें। लेकिन बिहार के लोग इस बार भ्रमित नहीं होंगे। मुस्लिम वोटर पूरी तरह से महागठबंधन के साथ खड़े हैं। इस बार कोई भ्रम नहीं होगा। महागठबंधन मुस्लिम समुदाय का सम्मान भी करेगा।"
राहुल गांधी अभी विदेश में हैं और चुनाव में गंभीर नहीं हैं वाले आरोपों पर मनोज कुमार ने कहा, "हमें अभी यह बताया जाए कि क्या हमारे नेता विदेश में हैं? क्या विदेश सिर्फ भाजपा नेताओं के लिए है? हमारे नेता भी विदेश जा सकते हैं, वे विपक्ष के नेता हैं और उन्हें इसका अधिकार है।"
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी के नाम को लेकर भाजपा और उनके समर्थक ही सोते-जागते हैं। यह उनके लिए गर्व की बात है।"
मनोज कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की घटना पर कहा, "यह उन्माद फैलाने वाला मामला है और इसके आरोपी वकील के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। चीफ जस्टिस की कुर्सी केवल किसी एक जाति, धर्म या संप्रदाय की नहीं, बल्कि पूरे भारत की जनता की है। ऐसे लोग समाज में मतभेद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो गलत है। बिहार में हम सब जाति और धर्म से ऊपर उठकर एक साथ रहते हैं और बड़े त्योहार (महापर्व छठ) साथ मनाते हैं। सनातन धर्म की सही परिभाषा इन्हीं लोगों से सीखनी चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Oct 2025 3:49 PM IST