टी-सीरीज का नया भक्ति गीत ‘राम जानकी’ रिलीज, त्याग और प्रेम की भावना से किया सराबोर

मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। टी-सीरीज अपने प्रशंसकों के लिए लगातार एक से बढ़कर एक गाने पेश करता रहता है। टी-सीरीज ने गुरुवार को भक्ति गीत ‘राम जानकी’ रिलीज किया। इस गाने को तुलसी कुमार और अपारशक्ति खुराना ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जबकि इसके बोल सीपी झा ने लिखे हैं।
संगीत राज आसो ने इसे तैयार किया है और म्यूजिक प्रोडक्शन आकाश रिजी ने संभाला है।
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की जानकारी देते हुए एक क्लिप शेयर की, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “हर नोट एक प्रार्थना है, हर शब्द उनका नाम है।”
‘राम जानकी’ गीत की कहानी भावनाओं से भरी है। इसमें एक परिवार की मार्मिक कहानी दिखाई गई है, जहां भाई-भाभी अपने छोटे भाई को पढ़ाने के लिए अपना घर बेच देते हैं, लेकिन उसे इसकी भनक तक नहीं लगने देते। वे किराए के मकान में रहने लगते हैं। समय बीतता है और छोटा भाई पढ़ाई पूरी कर काबिल बनता है।
अपनी मेहनत और लगन से वह उसी घर को खरीदकर अपने भाई-भाभी को तोहफे में देता है। यह कहानी परिवार, त्याग और प्रेम की भावना को खूबसूरती से दर्शाती है।
टी-सीरीज का यह नया गीत भक्ति और पारिवारिक मूल्यों का सुंदर मेल है, जो श्रोताओं को न केवल भक्ति रस में डुबोता है, बल्कि मानवीय रिश्तों की गहराई को भी उजागर करता है। यह गाना यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
टी-सीरीज अपने प्रशंसकों को खुश करने और जोड़े रखने के लिए अक्सर किसी भी त्योहार के आने के पहले भक्ति गीत रिलीज करता रहता है। इससे पहले उन्होंने जन्माष्टमी और नवरात्रि के मौके पर 'दरस कन्हैया के', 'मां मेरी मां', 'गरबे वाली रात', 'ये चोला माई तेरा चोला' जैसे और कई गाने रिलीज कर चुके हैं।
उन्होंने साल 2023 में दिवाली से पहले जुबिन नौटियाल की आवाज में 'मेरे घर राम आए हैं' रिलीज किया था, जो कि काफी ट्रेंड किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 1:51 PM IST