एनडीए सरकार में बिहार का विकास नहीं होगा अशोक धवले

पटना, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। माकपा के नेता और अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक धवले ने गुरुवार को कहा कि बिहार में होने वाला यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। एक तरफ वोट चोरी, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता है, और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के दलों का महागठबंधन है। इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी।
उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि लोगों ने तय कर रखा है कि इस चुनाव में वर्तमान सरकार को हटाना चाहिए। यह सरकार जब तक है, तब तक बिहार का विकास नहीं होगा और बिहार की जनता की तबाही और बर्बादी होती रहेगी। उन्होंने कहा कि माकपा की तरफ से हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि माहौल अच्छा है और चर्चा हो रही है। उन्होंने वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के उपमुख्यमंत्री पद को लेकर दिए जा रहे बयान पर कहा कि एक-दो दिनों में सब कुछ तय कर लिया जाएगा।
इधर, माकपा के महासचिव एम ए बेबी ने दावा किया कि महागठबंधन में जो भी पार्टियां हैं, सभी लोग आपस में चर्चा कर एक-दो दिनों में सबकुछ निर्णय ले लेंगे। वामपंथी मोर्चा एकता कर मिलकर चुनाव लड़ेगा और भाजपा को शिकस्त देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के अंत की शुरुआत बिहार से होगी। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन में सभी चीजों पर चर्चा की जाएगी, उसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर दोनों गठबंधनों में बैठकों का दौर जारी है। दोनों गठबंधनों में अब तक सीट बंटवारे का पेंच फंसा हुआ है। बता दें कि चुनाव आयोग ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के बाद चुनाव की तारीखें तय की हैं। पहले चरण में बिहार में छह नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 2:40 PM IST