सरकार में परेशान हो रहे लोग सपा सांसद वीरेंद्र सिंह

वाराणसी, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में दालमंडी को चौड़ीकरण करने पर सिसायत गरमा गई है। चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लोगों को परेशान कर रही है।
चंदौली समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "दाल मंडी में जो पिछले कई पुश्तों से व्यापार कर रहे हैं, उनको सरकार बिना विस्थापित किए उजाड़ रही है। इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी एक लंबे समय से यहां व्यापार कर रहे थे।"
उन्होंने कहा कि यहां पर कई ऐसे छोटे व्यापारी हैं, जिनकी आय का साधन केवल यही है, फिर भी इसे सरकार बिना विस्थापित किए तोड़ रही है। अगर सड़क चौड़ी करने की जरूरत है तो आप व्यापारियों को मुआवजा देंगे ही देंगे। दुकान टूटने से जिनका रोजगार चला जाएगा, कम से कम उनको रोजगार के लिए कोई रास्ता तो बताएं।
उन्होंने कहा कि चंदौली में भारत माला जनपद परियोजना चल रही है। इस परियोजना को चला रही कार्यदायी संस्थान ने नदी के रास्ते में मिट्टी डाल दी है, जिससे वह अपने वाहन को नदी के एक तरफ से दूसरी तरफ ले जा सके। इसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सपा सांसद ने कहा कि सरकार ने ऐसी कार्यदायी संस्थान को काम दे दिया है, जिसके पास इस तरह के काम करने का अनुभव ही नहीं है। इनकी गलती से किसानों की फसल खराब हो रही है, इसलिए ऐसी कार्यदायी संस्थाओं पर एफआईआर कराकर सरकार उचित कार्रवाई करे, नहीं तो इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।
बसपा पर निशाना साधते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा, "सरकार ने बहुजन समाज पार्टी की मदद करके मायावती की रैली को सफल बनाया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की ओर से की गई रैली एक दिखावा थी, इससे कुछ होने वाला नहीं है।"
लोकनायक जयप्रकाश नारायण पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा, "लोकनारायण एक ऐसे नेता थे जिन्होंने हमेशा गरीबों, किसानों और समाजवाद के लिए संघर्ष किया। फासीवादी ताकतों और विचारधाराओं से प्रेरित यह सरकार उत्तर प्रदेश और पूरे देश में चल रही है, इसलिए जयप्रकाश के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध अनुचित नहीं है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2025 6:26 PM IST