छत्तीसगढ़ बुजुर्ग महिला शीला के लिए संबल बनी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, हर जरूरत हो रही पूरी

छत्तीसगढ़  बुजुर्ग महिला शीला के लिए संबल बनी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, हर जरूरत हो रही पूरी
केंद्र सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका फायदा समाज के अंतिम लोगों तक सीधा पहुंच रहा है। इसी में से एक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना है। छत्तीसगढ़ में धमतरी की बुजुर्ग महिला शीला बाई को योजना का लाभ मिला। इसके लिए उन्‍होंने केंद्र सरकार का आभार जताया है।

धमतरी, 12 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका फायदा समाज के अंतिम लोगों तक सीधा पहुंच रहा है। इसी में से एक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना है। छत्तीसगढ़ में धमतरी की बुजुर्ग महिला शीला बाई को योजना का लाभ मिला। इसके लिए उन्‍होंने केंद्र सरकार का आभार जताया है।

इस योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवनयापन करने वाले वृद्ध व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है और यह राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित है।

धमतरी जिले की बुजुर्ग शीला बाई ने बताया कि इस बुढ़ापे में सरकार ने उनकी चिंता की है। शीला बाई ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “सरकार ने हमारी तकलीफों को समझते हुए हमें पेंशन दी है, जिससे अब हमें अपनी जरूरतों के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता।”

शीला बाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से उनके जीवन में संबल और आत्मविश्वास लौटा है।

इस योजना के तहत गरीब तबके के बुजुर्गों को जीवनयापन के लिए प्रतिमाह केंद्र सरकार द्वारा 300 रुपए और राज्य सरकार द्वारा 200 रुपए, कुल 500 रुपए, की राशि दी जाती है। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना के तहत अतिरिक्त 500 रुपए दिए जा रहे हैं। इस प्रकार सरकार कुल एक हजार रुपए प्रतिमाह की सहायता राशि बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दे रही है।

केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि देश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से पहुंचे, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति पीछे न रह जाए। सरकार की पहल बुजुर्गों के जीवन में आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का भाव जगा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Oct 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story