झारखंड के पलामू में युवक की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी फरार

पलामू, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े 35 वर्षीय हसन अली नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हसन अली रविवार की सुबह करीब आठ बजे सड़क किनारे खड़ा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। उन्होंने हसन अली को जबरन अपनी बाइक पर बैठाया और वहां से थोड़ी दूर ले गए।
आरोपियों ने पहले युवक के साथ मारपीट की, फिर उसपर धारदार हथियार से कई वार किए और इसके बाद उसे गोली मार दी। बताया गया है कि उसके गले और छाती में तीन गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने गोली चलने की आवाज सुनकर तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और जांच शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए। बताया जा रहा है कि हसन अली कुछ वर्ष पहले 2020 में एक हत्या के मामले में जेल गया था। रिहा होने के बाद वह कुछ समय तक शहर से बाहर रह रहा था और हाल ही में ही अपने घर लौटा था। वह वॉल पुट्टी और पेंटिंग का काम करता था।
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है और अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Oct 2025 5:16 PM IST