एनडीए के 'पांचों पांडव' एकजुट, 'कौरव' की सेना महागठबंधन में 'सिर फुटव्वल' दिलीप जायसवाल

पटना, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को महागठबंधन में अब तक सीट बंटवारे नहीं होने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सिर फुटव्वल चल रहा है।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि एक ओर एनडीए के 'पांचों पांडव' एकजुट होकर सौहार्दपूर्ण तरीके से सीट बंटवारा कर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, वहीं कौरव की सेना महागठबंधन में सिरफुटव्वल कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझ रही है कि जब सीट बंटवारे में यह स्थिति आ रही है तो ये सरकार क्या चलाएंगे। बिहार की जनता और मतदाता ने बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि यहां की जनता महागठबंधन के संस्कार और स्वभाव भी देख रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में टिकट को लेकर जिस तरह पैसों का खेल हो रहा है, उसे भी बिहार की जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार विकास पर, गरीबों के कल्याण और महिला सशक्तीकरण पर विश्वास करती है। युवाओं के रोजगार और नौकरी की चिंता करती है। किसानों का कल्याण जिस तरह एनडीए सरकार कर रही है, वह अभूतपूर्व है। पीएम मोदी की गारंटी पर बिहार की जनता को विश्वास है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर से बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रचार अभियान का आगाज कर्पूरी गांव से करेंगे, जहां वे जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देकर समस्तीपुर में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके बाद वे उसी दिन बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 30 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर आएंगे और मुजफ्फरपुर एवं छपरा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका लगातार बिहार दौरा होगा। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Oct 2025 5:33 PM IST