वाहन चोरी गिरोह का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद

वाहन चोरी गिरोह का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम वंश और विवेक हैं, दोनों गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम वंश और विवेक हैं, दोनों गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, सूरजपुर पुलिस टीम 21 अक्टूबर को गश्त के दौरान हरप्रसाद कॉलोनी, कस्बा सूरजपुर में मौजूद थी। इसी दौरान दोनों आरोपी चोरी की एक मोटरसाइकिल लेकर जा रहे थे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे रात में हरप्रसाद कॉलोनी से इस मोटरसाइकिल को चोरी कर ले जा रहे थे। कड़ी पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उन्होंने नोएडा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से दो अन्य मोटरसाइकिलें भी चोरी की हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने बराही मंदिर वाले रास्ते पर स्थित एक खंडहर से दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इन दोनों मोटरसाइकिलों के चोरी होने के स्थान की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सूरजपुर पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास और संभावित अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी काफी समय से वाहन चोरी की घटनाओं में लिप्त हैं और मौका पाकर बाइक चोरी कर उन्हें नोएडा व गाजियाबाद क्षेत्र में सस्ते दामों पर बेच देते थे।

बरामद मोटरसाइकिलों के असली मालिकों की पहचान कर उन्हें सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। थाना सूरजपुर पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी के कई और मामलों के खुलासे होने की आशंका है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Oct 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story