लालू यादव के गृह जनपद गोपालगंज में भी नहीं बचा उनका जनाधार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

लालू यादव के गृह जनपद गोपालगंज में भी नहीं बचा उनका जनाधार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को भूली नहीं है। यही वजह है कि 2020 के चुनाव में लालू यादव के गृह जिले गोपालगंज में उनकी पार्टी का कोई जनाधार नहीं बचा। राजद यहां की छह सीटों में से केवल एक सीट पर ही जीत पाई, जबकि एनडीए ने चार सीटों पर विजय हासिल की।

गोपालगंज, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को भूली नहीं है। यही वजह है कि 2020 के चुनाव में लालू यादव के गृह जिले गोपालगंज में उनकी पार्टी का कोई जनाधार नहीं बचा। राजद यहां की छह सीटों में से केवल एक सीट पर ही जीत पाई, जबकि एनडीए ने चार सीटों पर विजय हासिल की।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार अब लालू-बालू-लालटेन युग से बाहर निकल चुका है, इसलिए इस बार एनडीए यहां सभी छह सीटों पर क्लीन स्वीप करेगा और प्रचंड बहुमत से एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।

सम्राट चौधरी ने मंगलवार को गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में गोपालगंज जिले में 140 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की 72 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, जिससे क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जल-जमाव और बाढ़ नियंत्रण को लेकर भी सरकार लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनने के बाद अब सीतामढ़ी के पुनौराधाम में लगभग 1,000 करोड़ रुपए की लागत से जानकी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। पुनौराधाम को राम-जानकी कॉरिडोर से जोड़ा जा रहा है और इस कॉरिडोर का हिस्सा बनने का गौरव गोपालगंज को भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार लोगों को राहत देने का काम कर रही है। जो बिहार कभी चरवाहा विद्यालय के कारण उपहास का पात्र था, वह अब मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए जाना जा रहा है। बिहार के प्रत्येक जिले में मेडिकल, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज खुल गए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य पलायन रोककर राज्य के युवाओं को यहीं नौकरी-रोजगार देना है। पिछले पांच वर्षों में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 38 लाख युवाओं को रोजगार मिला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Oct 2025 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story