अभी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे विपक्ष के नेता नितिन नबीन

पटना, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब चरम पर पहुंच गई हैं। इस बीच, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर भी तेज होता जा रहा है। सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष के गठबंधन में सीट बंटवारा तय नहीं होने को लेकर लगातार निशाना साधा जा रहा है।
इस बीच बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने मंगलवार को कहा कि एक ओर जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) चुनावी प्रचार की शुरुआत कर चुका है, वहीं विपक्ष के नेता अभी घर से बाहर निकलने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क करने के लिए निकले नितिन नबीन ने कहा कि उम्मीदवारों के नामांकन के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे और जनसभाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार दौरे पर आने वाले हैं।
बिहार के मंत्री और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी नितिन नबीन मंगलवार को विधानसभा के गौतम बुद्ध मंडल अंतर्गत दूजरा शक्तिकेंद्र पर पॉकेट बैठक में शामिल हुए और उसके बाद जन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। शाम में विश्वविद्यालय मंडल अंतर्गत लंगरटोली से सब्जीबाग तक पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान किया।
प्रत्याशी नितिन नबीन ने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विधानसभा के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए भरपूर काम किए हैं। यही कारण है कि सिपारा अब गांव नहीं बल्कि अपनी सड़कों के कारण विकसित क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि 2024 से मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के पुनः शुरू होने से शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं; बांकीपुर विधानसभा में 80 करोड़ रुपए की योजनाएं पिछले एक वर्ष में लागू की गई हैं।
उन्होंने उपस्थित लोगों से चुनाव में हिस्सा लेकर मतदान के दिन अपना अंशदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिससे विकास की गति नई सरकार के गठन के बाद भी जारी रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Oct 2025 8:38 PM IST