भाई दूज मेरठ जेल में हजारों बहनों ने भाइयों को किया तिलक, नम हुईं आंखें

मेरठ, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। देशभर में गुरुवार को भाई-बहन के रिश्ते का पावन पर्व भाई-दूज मनाया जा रहा है। बहनें इस दिन भाई की लंबी उम्र की कामना कर भाई का तिलक करती हैं।
इस खास पर्व पर मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में भाई दूज को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। भाइयों से मिलने आ रही बहनों के लिए जेल प्रशासन ने एनजीओ के साथ मिलकर तैयारी की है। कुछ बहनें जेल में बंद अपने भाइयों को देखकर इमोशनल भी हो गईं।
मेरठ की जिला जेल में भाई-दूज के मौके पर कई व्यवस्थाएं की गईं। जेल प्रशासन ने कैदियों के परिवार से आने वाले लोगों के बैठने के लिए कुर्सी-टेबल और जलपान की व्यवस्था की। जेल प्रशासन का दावा है कि आज के दिन 4 से 5 हजार बहनें अपने भाइयों का टीका करने के लिए आ सकती हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में बहनों को उनके भाइयों से मिलाया जा रहा है। इस मौके पर कुछ बहनें अपने भाइयों को देखकर भावुक हो गईं।
मेरठ कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "त्योहार को देखते हुए बड़ी संख्या में बहनें कारागार पर आ रही हैं और आज कैदियों से मिलने का समय भी बढ़ा दिया गया है। बहनें अपने भाइयों से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मुलाकात कर पाएंगी।"
उन्होंने आगे कहा कि कुछ बहनें भी कारागार में बंद हैं, जिनके भाई उनसे मिलने आ रहे हैं। जिन बहनों के भाई नहीं आ पाएंगे, वे हर साल की तरह मुझे तिलक करेंगी।"
बता दें कि हर साल मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में रक्षाबंधन और भाईदूज के मौके पर बहनों और परिवार वालों के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है, जिससे जेल में बंद कैदी या विचाराधीन कैदी अपने परिवार वालों से त्योहार के मौके पर मिल सकें। त्योहार के मौके पर कड़ी सुरक्षा में परिवार वालों को नंबर के साथ अंदर भेजा जाता है और सीमित समय तक बातचीत करने का मौका मिलता है। कारागार में भीड़ इकट्ठी ना हो इस बात का भी सुरक्षा कारणों से खास ख्याल रखा जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Oct 2025 1:38 PM IST