'ई-कॉमर्स कंपनियों के अनियमित संचालन से स्थानीय व्यापार को खतरा', प्रवीण खंडेलवाल ने वाणिज्य मंत्री को लिखा पत्र
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने देश में कार्यरत कई ई-कॉमर्स कंपनियों पर मौजूदा कानूनी और नीतिगत ढांचे का खुलेआम उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर ओस पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया है।
खंडेलवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि सरकार के स्पष्ट एफडीआई दिशानिर्देशों और उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियम, 2020 के बावजूद, कई प्लेटफॉर्म “मार्केटप्लेस” मॉडल की आड़ में इन्वेंट्री आधारित कारोबार कर रहे हैं। शिकारी मूल्य निर्धारण (प्रीडेटोरी प्राइजिंग) और भारी छूट की नीतियों में शामिल हैं, तथा चुनिंदा विक्रेताओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। ये सभी कार्य न केवल कानून का सीधा उल्लंघन हैं बल्कि निष्पक्ष व्यापार प्रणाली को भी कमजोर कर रहे हैं।
खंडेलवाल ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि त्वरित वाणिज्य कंपनियों के अनियमित परिचालन ने स्थानीय व्यापार के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा कि ये कंपनियां न तो स्थानीय व्यापार मानदंडों का पालन कर रही हैं और न ही आवश्यक लाइसेंसिंग व सुरक्षा प्रोटोकॉल का। इसके परिणामस्वरूप पारंपरिक खुदरा व्यापार और पड़ोस की दुकानों की आजीविका पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की अपारदर्शी और अव्यवस्थित गतिविधियां भारत के खुदरा पारिस्थितिकी तंत्र को अस्थिर कर सकती हैं।
खंडेलवाल ने अपने पत्र में सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कई ठोस सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और एफडीआई नीति के अंतर्गत ई-कॉमर्स तथा त्वरित वाणिज्य क्षेत्रों के लिए विशिष्ट नियामक दिशानिर्देश तैयार किए जाने चाहिए, ताकि इन क्षेत्रों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि मौजूदा कानूनों का कड़ाई से पालन कराया जाए और जो कंपनियां नियमों का उल्लंघन करती हैं, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
खंडेलवाल ने यह भी सुझाव दिया कि कंपनियों को अपने एल्गोरिदम, डेटा उपयोग प्रथाओं और विक्रेता संबंधों का पूर्ण प्रकटीकरण करने के लिए बाध्य किया जाए, जिससे बाजार में पारदर्शिता बनी रहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने ऑनलाइन व्यापार गतिविधियों की सतत निगरानी के लिए एक समर्पित नियामक प्राधिकरण स्थापित करने की भी मांग की, ताकि ई-कॉमर्स सेक्टर में अनियमितताओं पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
उन्होंने कहा कि मजबूत नियामक तंत्र के अभाव में ये कंपनियां ऐसा व्यवहार कर रही हैं मानो वे “कानून से ऊपर” हों। इसलिए सरकार को जवाबदेही तय करने और वैध व्यापार के हितों की रक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निष्पक्ष, पारदर्शी और अनुपालनकारी डिजिटल अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण के प्रति व्यापारिक समुदाय की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सीएआईटी सरकार के साथ मिलकर ऐसे भारत के निर्माण के लिए पूरी तरह समर्पित है, जहां सभी हितधारकों को समान अवसर मिले और डिजिटल अर्थव्यवस्था में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा कायम हो।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Oct 2025 6:35 PM IST












