यूएई के सैन्य कमांडर का भारत दौरा, भारतीय सेना ने दी 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी

यूएई के सैन्य कमांडर का भारत दौरा, भारतीय सेना ने दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की थलसेना के कमांडर मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी ने भारत दौरा किया है। मंगलवार को उनकी यह आधिकारिक यात्रा संपन्न हो गई। उनकी यह यात्रा दोनों देशों की सेनाओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने में एक अहम मील का पत्थर साबित हुई है।

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की थलसेना के कमांडर मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी ने भारत दौरा किया है। मंगलवार को उनकी यह आधिकारिक यात्रा संपन्न हो गई। उनकी यह यात्रा दोनों देशों की सेनाओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने में एक अहम मील का पत्थर साबित हुई है।

भारत यात्रा के दौरान मेजर जनरल अल हल्लामी ने भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच सहयोग को और घनिष्ठता देने तथा नई संभावनाओं को तलाशने पर चर्चा हुई। बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संबंध में उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही, उन्हें भारतीय सेना की डिजिटल क्षमता से अवगत कराया गया।

सूचना प्रणाली निदेशालय और आर्मी डिजाइन ब्यूरो ने उन्हें भारतीय सेना के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोडमैप से भी अवगत कराया। इस दौरान दोनों देशों की सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कई महत्वपूर्ण मुलाकातें हुईं। इन चर्चाओं ने द्विपक्षीय सैन्य सहयोग, आदान-प्रदान और रणनीतिक क्षेत्रों में साझेदारी को और सुदृढ़ करने का प्रयास किया है।

भारत यात्रा के दौरान मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी ने नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के बलिदान को नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पण किया। इसके अलावा, उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का भी दौरा किया, जहां उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें भारत के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत विकसित स्वदेशी हथियारों और उपकरणों की जानकारी दी गई।

मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी को ड्रोन एवं काउंटर-ड्रोन सिस्टम, विस्फोटक और मिसाइल प्रणाली, तोपखाना प्रणाली तथा टैंकों के लिए रिएक्टिव आर्मर से संबंधित प्रस्तुतियां दी गईं। उन्होंने भारतीय रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और आपसी सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की।

मेजर जनरल यूसुफ यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी की यह यात्रा भारत और संयुक्त अरब अमीरात की सेनाओं के बीच विश्वास, सहयोग और साझेदारी को नई दिशा देने में अत्यंत सफल रही। यह यात्रा दोनों देशों की सेनाओं के बीच गहरे मित्रतापूर्ण संबंधों को और सशक्त बनाने की साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

संयुक्त अरब अमीरात थल सेना के कमांडर मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी 27 व 28 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे। इस उच्चस्तरीय यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाना और विशेष रूप से प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्धन के क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसरों की खोज करना था। रक्षा मंत्रालय का मानना है कि यह यात्रा दोनों देशों की दीर्घकालिक रक्षा साझेदारी को मजबूत बनाने के निरंतर प्रयासों को रेखांकित करती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Oct 2025 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story