दिल्ली एमसीडी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, वीरेंद्र सचदेवा बोले- नतीजे भाजपा के पक्ष में
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के 12 वार्डों में नगर निगम (एमसीडी) के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि यह उपचुनाव दिल्ली नगर निगम के 12 रिक्त वार्डों को भरने के लिए कराया जा रहा है। इनमें से कई सीटें महिला और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
जिन वार्डों में चुनाव होने हैं, उनमें मुंडका, शालीमार बाग, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचांव कलां, नारायणा, संगम विहार-ए , दक्षिण पुर्ण, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं।
आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की है।
इस बीच, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपचुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि परिणाम एकतरफा भाजपा के पक्ष में आएंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले आठ महीनों में दिल्लीवासियों ने देखा है कि ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र, एलजी और एमसीडी) के गठन के बाद राजधानी के विकास कार्यों में तेजी आई है।
सचदेवा ने कहा, "दिल्ली के विकास, स्वच्छता, त्योहारों की व्यवस्थाओं और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जो सकारात्मक बदलाव हुए हैं, उसने जनता का भरोसा मजबूत किया है।"
उन्होंने यह भी बताया कि कांवड़ यात्रा और छठ पर्व के दौरान बेहतर प्रबंधन और दीपावली पर आर्टिफिशियल रेन का निर्णय जनता में सकारात्मक संदेश दे गया है।
भाजपा का दावा है कि इस उपचुनाव में जनता विकास और स्थिरता के लिए वोट करेगी।
बता दें कि पहले शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पार्षद के नाते किया था, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर आने के बाद यह सीट रिक्त रह गई। वहीं, द्वारका-बी वार्ड भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 7:30 PM IST












