ओवैसी ने जदयू-राजद पर साधा निशाना, बोले-बिहार की जनता को जंगलराज से छुटकारा दिलाना है
मोतिहारी, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को जदयू और राजद पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि अब वक्त बदलाव का है।
उन्होंने कहा कि बिहार में 15 साल राजद की सरकार रही, पहला जंगलराज था। अब 20 साल नीतीश की सरकार है और यह दूसरा जंगलराज चल रहा है। दोनों जंगलराज से बिहार को छुटकारा दिलाना है। अगर जनता ने जंगलराज खत्म करने का इरादा कर लिया, तो बिहार तरक्की की ऊंचाई तक पहुंच जाएगा।
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी के साथ आने वाले लोग मुझे निशाना बना रहे हैं। राजद के मुस्लिम नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तीन प्रतिशत वाले उपमुख्यमंत्री का चेहरा बन रहे हैं तो राजद के दरबार में क्या कर रहे हो? उन्होंने कहा कि वे तेजस्वी यादव के दरबार में कव्वाली की बजाय दूसरा कोई काम नहीं कर सकते।
ओवैसी ने मोतिहारी की जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 'घुसपैठिए' वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने सवाल किया कि बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है, जो चूहों को पकड़ नहीं सके तो शेर से क्यों पूछ रहे हो?
उन्होंने कहा कि घुसपैठिए कहां हैं। 65 लाख वोट काट दिए, कितने घुसपैठिए निकले। शेख हसीना को भारत में पनाह दी गई, पहले उसे बाहर निकाला जाए।उन्होंने दावा किया कि बिहार में घुसपैठिए नहीं हैं। अगर हैं तो गृह मंत्रालय क्या कर रहा है।
संघ पर इशारों में तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि गांधी की धरती पर हमें नमक-हराम कहा जा रहा है। नमक सत्याग्रह आंदोलन में हमारे पूर्वजों ने हिस्सा लिया था। ओवैसी की पार्टी बिहार में सीमांचल और अन्य क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।
ओवैसी ने मतदाताओं से जंगलराज से मुक्ति और विकास के नाम पर वोट देने की अपील की है। बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरण में आयोजित कराए जा रहे हैं। 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 7:28 PM IST












