संगीत सोम के बुर्के की आड़ में दहशतगर्दी वाला बयान दुर्भाग्यपूर्ण और गलत जिया उर रहमान बर्क
संभल, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने भाजपा नेता संगीत सोम के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें सोम ने कहा था कि बुर्के की आड़ में दहशतगर्दी और फर्जीवाड़ा होता है। बर्क ने कहा कि यह बात न सिर्फ गलत बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण भी है कि कुछ लोगों की नजर में केवल बुर्के, टोपी और दाढ़ी में ही दहशत दिखाई देती है।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बुर्के में शराफत झलकती है और इस्लाम के मजहब में पर्दा करने का पैगाम मिलता है। ऐसे में किसी समुदाय को संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए निशाना बनाना लोकतंत्र और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है।
बर्क ने आगे कहा कि जिन लोगों ने यह बयान दिए हैं, उनका मकसद अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना और जनता के समक्ष अपनी उपस्थिति बनाए रखना है, जबकि असल में जनता ने ऐसे बयानों को नकार दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की खूबसूरती यही है कि यहां सभी धर्मों और आस्थाओं को समान रूप से प्राथमिकता और सम्मान मिलता है और किसी भी धर्म या रीति-रिवाज पर आधारित नकारात्मक सामान्यीकरण देश के सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरनाक है।
चुनाव आयोग द्वारा 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे एसआईआर के दूसरे चरण को लेकर भी बर्क ने चिंताएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं को जबरन रोकने की कोशिश नहीं कर रही, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पार्टी ने पहले भी मौके पर आपत्तियां उठाईं और इस प्रक्रिया से संबंधित कुछ मामलों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी थी। उनका आरोप था कि बिहार में लाखों मतदाताओं के नाम अनावश्यक रूप से हटाए गए और इस तरह की घटनाएं अगर किसी अन्य राज्य में हुईं तो वह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए घातक होगा।
बर्क ने बताया कि वोट केवल उन्हीं मतदाताओं के लिए हटने चाहिए जो वहां से स्थायी रूप से शिफ्ट हुए हों या जिनकी मृत्यु हुई हो, किसी भी नागरिक का वोट केवल इसलिए नहीं हटाया जाना चाहिए कि वह किसी विशेष पार्टी का मतदाता है। उन्होंने संकेत दिया कि इस तरह की राजनीतिक आधार पर कटौती लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है और इससे सामाजिक विभाजन और वोटिंग अधिकारों का हनन हो सकता है।
समाजवादी पार्टी की ओर से उठाए गए कदमों की भी जानकारी देते हुए जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि पार्टी ने इस जोखिम से निपटने के लिए बूथ स्तर पर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ की नियुक्ति पर विशेष ध्यान दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 9:04 PM IST












