बरेली में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति को मारने की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस
बरेली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड डॉ. विशाल सक्सेना पर उनकी पत्नी शिखा सक्सेना और उसके प्रेमी सौरभ सक्सेना ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की।
एसपी मानुष पारीक ने बताया कि पीड़ित पति विशाल सक्सेना द्वारा थाना सुभाष नगर में रिपोर्ट दी गई है, जिसमें उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर की रात में उनकी पत्नी ने उन्हें दूध पिलाया, जिसमें नींद की गोलियां मिली थीं। अगले दिन सुबह जब उन्हें होश आया तो उनके हाथ, पैर और गले में रस्सी से फंदा और मुंह बंधा हुआ था। शिखा और सौरभ उन्हें घर के सबसे पीछे वाले कमरे में ले गए, ताकि बाहर की किसी को आवाज न सुनाई दे। दोनों ने सीसीटीवी भी पहले ही बंद कर दिया था।
विशाल ने बताया कि दोनों ने हथौड़े और मुक्कों से उन पर हमला भी किया। इस बीच उनकी चेक बुक और पासबुक भी ले ली। इसके बाद सौरभ शराब पीने लगा। नशे में धुत सौरभ ने धमकी दी कि वह मुझे जान से मार देगा और मेरी प्रॉपर्टी को दोनों आपस में बांट लेंगे। इसी दौरान नशे में सौरभ खुद बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसके बाद किसी तरह घर से बाहर भागकर मैंने पड़ोसियों से मदद मांगी।
थाना सुभाष नगर के एसपी मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पाया गया कि लगभग एक साल पहले भी सौरभ ने शिखा को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। पुलिस का कहना है कि मोबाइल लोकेशन और चैट की जांच से और सबूत मिलेंगे।
विशाल सक्सेना ने बताया कि वे सरकारी सेवा से निवृत्त सीनियर सिटीजन हैं और उनकी जान को गंभीर खतरा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी पत्नी और प्रेमी की तलाश में लगी हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2025 5:52 PM IST












