भाजपा और आरएसएस चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र का बना रहे मजाक सुरेंद्र राजपूत

भाजपा और आरएसएस चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र का बना रहे मजाक सुरेंद्र राजपूत
बिहार में अब सभी दल दूसरे चरण के चुनाव के लिए युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा, आरएसएस और उनका पूरा तंत्र चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र का मजाक बना रहा है।

लखनऊ, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में अब सभी दल दूसरे चरण के चुनाव के लिए युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा, आरएसएस और उनका पूरा तंत्र चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र का मजाक बना रहा है।

उन्होंने कहा, "वे लोकतंत्र को एक ऐसा सिस्टम बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें बल, रस्म और धांधली प्रमुख भूमिका निभा रही है। कहा जा रहा है कि भाजपा और चुनाव आयोग ब्राजील से वोटर्स इम्पोर्ट कर रहे हैं और मतदाता सूची तैयार कर रहे हैं। यह लोकतंत्र और संविधान के लिए बेहद खतरनाक प्रवृत्ति है।"

सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि इस तरह की हरकतें न केवल चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता को प्रभावित करती हैं, बल्कि जनता के विश्वास को भी कम करती हैं।

'वंदे मातरम' के 150वीं वर्षगांठ के मेगा अभियान पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "पिछले 150 वर्षों से कांग्रेस नेतृत्व में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी 'वंदे मातरम' गाते रहे हैं, जबकि भाजपा के नेता ब्रिटिशों की पूजा करते थे। आरएसएस, जनसंघ और हिंदू महासभा सभी ब्रिटिश सेना में भर्ती थे और उन्हें 60 रुपए पेंशन मिलती थी, लेकिन भारत के आम लोग (हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई) सभी ने मिलकर 'वंदे मातरम्' गाया।"

उन्होंने आगे कहा कि इस गीत का असली महत्व भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और सभी धर्मों के लोगों के सामूहिक प्रयासों में है, न कि किसी राजनीतिक पार्टी के प्रचार में।

सुरेंद्र राजपूत ने बिहार की जनता से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी दिखाएं और केवल राजनीतिक दलों के प्रचार से प्रभावित न होकर स्वतंत्र और सचेत मतदान करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत रहेगा जब मतदाता जागरूक और सचेत होंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2025 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story