आतंकवाद पर राजनीति नहीं, सच्चाई और सबूत के आधार पर हो कार्रवाई नीरज कुमार
पटना, 10 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात एटीएस द्वारा तीन आईएसआईएस से जुड़े संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि देश में हमेशा से एक परंपरा रही है। आतंकवाद से लड़ाई धर्म और जाति से ऊपर उठकर की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर गुजरात एटीएस ने ठोस सबूतों के आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार किया है, तो यह काबिले तारीफ है।
नीरज कुमार ने आईएएनएस से कहा, "ऐसे लोगों पर कार्रवाई पूरी सच्चाई और सबूत के साथ तय समय सीमा में होनी चाहिए। मामला केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसकी जांच अंतिम नतीजे तक पहुंचनी चाहिए। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और उससे निपटना पूरे देश की साझा जिम्मेदारी है।"
उन्होंने आगे कहा कि आज जब देश सुरक्षा के प्रति सजग है, तब किसी भी साजिश को पनपने नहीं देना चाहिए। कानून अपना काम करेगा, लेकिन हमें समाज में शांति और एकता बनाए रखने के लिए भी एकजुट रहना होगा।
नीरज कुमार ने आरएसएस को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "आरएसएस खुद को एक सांस्कृतिक संगठन बताता है और स्वाभाविक रूप से वह राष्ट्रीय नीतियों में अपनी भूमिका निभाता है, न कि राजनीतिक नीतियों में। देश के किसी भी संगठन को अपने विचार देने का अधिकार है और यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि हर संस्था अपनी राय रख सकती है।"
उनका कहना था कि किसी भी संगठन के सुझावों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखना चाहिए, क्योंकि नीति निर्माण में विभिन्न विचारों का होना देश की ताकत है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की लालकृष्ण आडवाणी की प्रशंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा, "आडवाणी ऐसे नेता हैं, जिन्होंने लगातार अपनी भूमिका निभाई। हर व्यक्ति की अपनी-अपनी भूमिका होती है। अटल जी की भूमिका रही, आडवाणी जी की रही और पंडित नेहरू और महात्मा गांधी की भी अपनी ऐतिहासिक भूमिकाएं रहीं।"
उन्होंने आगे कहा कि यह इतिहासकारों का काम है कि वे इन भूमिकाओं का मूल्यांकन करें, लेकिन एक राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर हमें यह देखना चाहिए कि जिनके अंदर अच्छाई है, उसे अपनाया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2025 5:39 PM IST












