पंजाब गैंगस्टर-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, यूके हैंडलर के दो ऑपरेटिव गिरफ्तार
अमृतसर, 11 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस ने राज्य में सक्रिय गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब ने बताया कि अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी ) ने पठानकोट काउंटर इंटेलिजेंस के साथ संयुक्त अभियान में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह और नवप्रीत सिंह के रुप में हुई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक ग्लॉक 9 मिमी पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया है।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी यूके-आधारित हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहे थे। इस हैंडलर ने उन्हें हथियार उपलब्ध कराए थे और राज्य के सीमावर्ती जिलों गुरदासपुर, बटाला और अमृतसर में विशिष्ट लक्ष्यों की रेकी (जासूसी) करने का काम सौंपा था। आरोपियों की योजना इन इलाकों में टारगेटेड किलिंग्स को अंजाम देकर राज्य में दहशत और सांप्रदायिक अशांति फैलाने की थी।
पुलिस के अनुसार, इसी मॉड्यूल से जुड़े दो अन्य सदस्यों को इससे पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके पास से एक हैंड ग्रेनेड और पिस्टल बरामद हुई थी। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादन ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस कार्रवाई की जानकारी दी।
डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, "एक बड़ी सफलता में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर ने काउंटर इंटेलिजेंस, पठानकोट के साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और दो ऑपरेटिव्स हरप्रीत सिंह और नवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक ग्लॉक 9एमएम पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया गया। शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी यूके में बैठे हैंडलर के इशारे पर काम कर रहे थे, जिसने हथियार का इंतजाम किया था और उन्हें बॉर्डर जिलों गुरदासपुर, बटाला और अमृतसर में खास टारगेट की रेकी करने का काम सौंपा था। वे राज्य में दहशत और सांप्रदायिक अशांति फैलाने के लिए टारगेटेड किलिंग की योजना बना रहे थे।"
डीजीपी ने आगे कहा, "इससे पहले, इसी मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से एक हैंड ग्रेनेड और पिस्टल बरामद की गई थी। ये नई गिरफ्तारियां उसी मामले की जांच के दौरान की गई हैं। पूरे नेटवर्क, जिसमें इसके पिछले और अगले लिंक भी शामिल हैं, का पता लगाने और उसे खत्म करने के लिए आगे की जांच जारी है।"
डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध नेटवर्क को खत्म करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी पक्की प्रतिबद्धता दोहराती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Nov 2025 7:38 PM IST












