ली छ्यांग जाम्बिया की आधिकारिक यात्रा शुरू करने के लिए लुसाका पहुंचे
बीजिंग, 20 नवंबर (आईएएनएस)। जाम्बिया सरकार के निमंत्रण पर, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग जाम्बिया की आधिकारिक यात्रा शुरू करने के लिए चार्टर्ड विमान से लुसाका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
जाम्बिया की उपराष्ट्रपति मुताले नालुमांगो और जाम्बिया में चीनी राजदूत हान जिंग ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
ली छ्यांग ने कहा कि हाल के वर्षों में, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जाम्बिया के राष्ट्रपति हाकैंडे हिचिलेमा के रणनीतिक मार्गदर्शन में, चीन और जाम्बिया के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास लगातार गहरा रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के सार्थक परिणाम सामने आए हैं, जो विकासशील देशों के बीच एकजुटता और सहयोग का एक आदर्श बन गया है। चीन जाम्बिया के साथ मिलकर अपनी पारंपरिक मैत्री को जारी रखने, पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को गहरा करने, दोनों देशों की जनता के बीच आपसी समझ और आत्मीयता को बढ़ावा देने और आधुनिकीकरण के मार्ग पर संयुक्त रूप से आगे बढ़ने को तैयार है।
गौरतलब है कि शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों (प्रधानमंत्रियों) की परिषद की 24वीं बैठक में भाग लेने के बाद ली छ्यांग लुसाका पहुंचे। मॉस्को से प्रस्थान के समय, रूस सरकार के प्रतिनिधियों और रूस में चीनी राजदूत ज्यांग हानहुई ने उन्हें हवाई अड्डे पर विदा किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2025 6:54 PM IST












