जब तक देश में संविधान, तब तक सभी का धर्म सुरक्षित सपा नेता फखरुल हसन

जब तक देश में संविधान, तब तक सभी का धर्म सुरक्षित  सपा नेता फखरुल हसन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के, हिंदू नहीं रहने पर पूरी दुनिया खत्म होने वाले बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हैं। शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक संविधान सुरक्षित है, तब तक धर्म सुरक्षित है।

लखनऊ, 22 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के, हिंदू नहीं रहने पर पूरी दुनिया खत्म होने वाले बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हैं। शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक संविधान सुरक्षित है, तब तक धर्म सुरक्षित है।

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "देश में डॉ. भीमराव अंबेडकर का संविधान है। यहां पर सभी को धार्मिक आजादी है। संविधान के कारण देश में सभी के अधिकार सुरक्षित हैं। जो ऐसी बातें सोचते हैं कि देश और दुनिया से कोई धर्म खत्म हो जाएगा, तो यह गलत है। सपा के अनुसार हिंदुस्तान एक लोकतांत्रिक देश है, लोकतंत्र और सभी के धार्मिक अधिकार मजबूत और सुरक्षित हैं। भारत से कोई धर्म समाप्त नहीं होने जा रहा है। जब तक संविधान सुरक्षित है, तब तक धर्म सुरक्षित है।"

सपा नेता ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता के बाबरी मस्जिद बनाने वाले बयान पर कहा, "समाजवादी पार्टी इटावा में भव्य मंदिर बना रही है, जिसको देखने और चंदा देने के लिए भाजपा, टीएमसी और कांग्रेस समेत सभी दलों को सामने आना चाहिए। सपा का भव्य मंदिर जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसको देखने के लिए पूरे देश के लोग देखने के लिए आ रहे हैं। सपा का मानना है कि टीएमसी के लोगों को भी इटावा आना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "सभी लोगों की अपनी आस्था होती है। देश में धार्मिक आजादी और धार्मिक स्वतंत्रता है। लोगों की जहां पर आस्था होती है, वो वहां पर जाते हैं। हम इटावा में मंदिर बनवा रहे हैं, जिसमें सभी को आना चाहिए।"

वाराणसी कोर्ट ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले बयान पर पेश होने का आदेश दिया है, जिस पर सपा प्रवक्ता ने कहा, "यह एक न्यायिक प्रक्रिया है। भाजपा की एजेंसियों के मुकदमे का विपक्षी पार्टियां लगातार सामना कर रही हैं। न्यायपालिका में इसका जवाब देना चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2025 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story