बिहार सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय दिए जाने पर जीतन राम मांझी बोले- फैसला उचित हुआ

बिहार सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय दिए जाने पर जीतन राम मांझी बोले- फैसला उचित हुआ
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी को बिहार में गृह मंत्री बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि फैसला राजहित में हुआ है।

पटना, 22 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी को बिहार में गृह मंत्री बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि फैसला राजहित में हुआ है।

जीतन राम मांझी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "नीतीश कुमार ने अपने कौशल और कार्यकुशलता को दर्शाया है। सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाने का फैसला उचित हुआ है। यह किसी बहस का विषय नहीं है।"

बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह अच्छी बात है कि सम्राट चौधरी को होम मिनिस्ट्री दी गई है। वह मंत्रालय की जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। नीतीश कुमार ने बहुत सोच-समझकर यह फैसला लिया है।"

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने पर कहा, "बिहार के इतिहास में पहली बार भाजपा का कोई कार्यक्रम गृह मंत्री बना है। राज्य में सुशासन है। नीतीश कुमार ने 'जंगलराज' को खत्म करने का काम किया और सुशासन स्थापित किया है। सम्राट चौधरी उसे आगे बढ़ाएंगे।

अपराधियों के मन में और डर पैदा करेंगे, ताकि कोई अपराध न करें।

हालांकि, महागठबंधन ने सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय दिए जाने पर कटाक्ष किया है और कहा कि भाजपा का मकसद जदयू को कमजोर करना व मुख्यमंत्री को किनारे करना है।

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "हम शुरू से कह रहे हैं कि भाजपा नीतीश कुमार को सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाएगी, जबकि वह असल में राज करेगी।" उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार की कुर्सी खतरे में है और उनकी पार्टी भी टूटने की कगार पर है।

इसी तरह, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने दावा किया कि नीतीश कुमार को उनकी ही सरकार में किनारे किया जा रहा है।

सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार से गृह मंत्रालय का कंट्रोल ले लिया है। नीतीश कुमार को साइडलाइन किया जा रहा है। भाजपा धीरे-धीरे नीतीश कुमार की पार्टी, उनकी सरकार और उनके समर्थकों को अपने असर में ला रही है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2025 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story