रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 'सिंध' पर दिए बयान का उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया समर्थन
कुशीनगर, 24 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 'सिंध' पर दिए बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक रूप से भारत और सिंध के लोग जैसे पहले थे, आज भी वैसे ही हैं। इसलिए रक्षा मंत्री की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए।
कुशीनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को देश के 12 राज्यों में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, "कोई भी भारतीय नागरिक गैर-कानूनी रूप से भारत में घुसने वालों का स्वागत नहीं करेगा। हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और ईसाई धर्म को मानने वाले लोग भारत सरकार के बनाए कानूनों के तहत आते हैं और उनका स्वागत किया जाएगा और उन्हें नागरिकता दी जाएगी। उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल किया जाएगा।"
उपमुख्यमंत्री ने कहा, "कोई मुसलमान घुसपैठिया आया है और भारत के गरीबों के अधिकारों को वह छीन रहा है तो चुनाव आयोग एसआईआर प्रक्रिया के जरिए एक तरीके से महायज्ञ कर रहा है। इसके आधार पर मतदाता सूची का शुद्धिकरण होगा। वह सच्चाई भी सामने आएगी कि फर्जी वोटों के आधार पर जीतकर कोई सत्ता नहीं कब्जा पाएगा।"
समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मल्होत्रा के बयान पर भी केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया और कहा, "समाजवादी पार्टी के कई नेता बड़बोले हैं और मुझे नहीं लगता कि उनके बयानों पर जवाब देना जरूरी है। समाजवादी पार्टी राम विरोधी पार्टी है। रामलला के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाया गया है, जहां कल प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में धर्म ध्वजारोहण समारोह होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "500 साल पहले विदेशी आक्रमणकारी ने राम मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया था। 6 दिसंबर 1992 को रामभक्त कारसेवकों ने धराशायी किया। आज राम मंदिर बन चुका है और पूरा देश गौरवान्वित है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Nov 2025 3:51 PM IST












