जस्टिस सूर्यकांत ने सीजेआई के रूप में ली शपथ, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। कई बड़े नेता, न्यायिक जगत से जुड़े लोग और आम नागरिक भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जस्टिस सूर्यकांत को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने के लिए जस्टिस सूर्यकांत को हार्दिक बधाई। न्यायपालिका को और मजबूत बनाने तथा संविधान की गरिमा को बनाए रखने में उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस सूर्यकांत को भारत के नए चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ दिलाई। उनके कार्यकाल की अवधि 9 फरवरी 2027 तक रहेगी।
इस मौके पर देश-विदेश से आए कई बड़े नेता और न्यायिक हस्तियां मौजूद थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व सीजेआई बी.आर. गवई समेत कई प्रमुख लोग समारोह का हिस्सा बने। खास बात यह रही कि भूटान, केन्या, मलेशिया, ब्राजील, मॉरिशस, नेपाल और श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
जस्टिस सूर्यकांत ने पूर्व सीजेआई भूषण आर. गवई की जगह कार्यभार संभाला है। उन्हें यह पद राष्ट्रपति द्वारा संविधान के आर्टिकल 124 के क्लॉज (2) के तहत मिली शक्तियों के आधार पर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति सीजेआई गवई की आधिकारिक सिफारिश के बाद हुई।
अब जब जस्टिस सूर्यकांत ने बतौर मुख्य न्यायाधीश शपथ ले ली है तो हर कोई उम्मीद कर रहा है कि वह अपने कार्यकाल में न्यायपालिका को और मजबूत करेंगे, लंबित मामलों को कम करने की दिशा में कदम उठाएंगे और आम लोगों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया को और आसान व पारदर्शी बनाएंगे। उनके कार्यकाल की अवधि करीब 15 महीने होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Nov 2025 4:00 PM IST












