गुना में प्रस्तावित बांध से डूबेगी सिंचित जमीन और गांव दिग्विजय सिंह

गुना में प्रस्तावित बांध से डूबेगी सिंचित जमीन और गांव दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश के गुना जिले में बांधों का निर्माण प्रस्तावित है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर इन बांधों के निर्माण से सिंचित जमीन और गांव के डूबने की आशंका जताई है।

भोपाल, 24 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बांधों का निर्माण प्रस्तावित है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर इन बांधों के निर्माण से सिंचित जमीन और गांव के डूबने की आशंका जताई है।

दिग्विजय सिंह द्वारा सीएम मोहन यादव को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि स्वतंत्रता के तत्काल बाद देश को खाद्यान्नों में आत्मनिर्भर बनाने की नीति की निरंतरता में दिसंबर 2024 में विषयांतर्गत लिंक परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश एवं राजस्थान सरकार के बीच जल बंटवारे का समझौता स्वागत योग्य है। इस समझौते में कुंभराज (एक) और कुंभराज (दो) नाम से दो बांधों का निर्माण प्रस्तावित है, जिनका जलग्रहण क्षेत्र क्रमशः 5927 वर्ग किलोमीटर और 6458 वर्ग किलोमीटर तथा जल संग्रहण क्षेत्र क्रमशः 368.88 मिलियन क्यूबिक घन मीटर और 41.60 मिलियन क्यूबिक घन मीटर है।

बांधों का वास्तविक निर्माण स्थल तो परियोजना के विस्तृत प्रतिवेदन तैयार होने पर ही ज्ञात हो सकेगा, किंतु जल संसाधन के विभागीय अमले की गतिविधियों से यह अनुमानित है कि दो बांधों के स्थान पर इनके संयुक्त जल संग्रहण, लगभग 400 मिलियन क्यूबिक घन मीटर का एक बांध घाटाखेड़ी (जिला गुना) के पास बनाया जाएगा। इस बांध का आकार और स्थान चिंता का विषय है, क्योंकि इसके निर्माण से लगभग 10 हजार हेक्टेयर सिंचित कृषि भूमि और अनेक गांव डूब में चले जाएंगे।

सिंचित भूमि के कम होने का मुद्दा उठाते हुए पत्र में आगे लिखा गया है कि औद्योगीकरण, शहरीकरण और आधुनिकीकरण के कारण कृषि भूमि लगातार कम होती जा रही है। ऐसी स्थिति में इस बांध में इतनी अधिक सिंचित कृषि भूमि को डुबाना किसानों को आत्महत्या की ओर धकेलने जैसा होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने मुख्यमंत्री यादव को लिखे पत्र में सुझाव देते हुए कहा है कि परियोजना प्रतिवेदन बनाते समय जलग्रहण क्षेत्र में जल धाराओं पर छोटे-छोटे वॉटर रिटेनिंग स्ट्रक्चर बनाकर वर्षा जल का संग्रहण किया जाए ताकि भू-जल (ग्राउंड वाटर) रिचार्ज होता रहे तथा एक्विफर आदि के रिसाव जल से मुख्य नदी के बहाव में भी इजाफा होता रहे। इस तरह वाटरशेड का लगभग 7000 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होकर लाभान्वित हो सकता है। इतना ही नहीं, मुख्य नदी पर एक या दो बड़े बांधों के स्थान पर तीन-चार स्वचालित द्वारों के पिक-अप वियर्स बनाए जाने चाहिए। इनके निर्माण से डूब क्षेत्र न्यूनतम होगा और लाभ यथावत रह सकेंगे।

इस परियोजना में सिंचाई नहरों के माध्यम से न की जाकर लिफ्ट के द्वारा प्रेशराइज्ड पाइप से ही की जाना प्रस्तावित है, तो बड़े बांध बनाने का औचित्य प्रतीत नहीं होता है। पिकअप वियर्स निर्माण से किसानों की कृषि योग्य भूमि को डूबने से बचाया जा सकता है तथा इनसे भी बड़े बांध की तरह ही लिफ्ट इरिगेशन की जा सकती है। प्रस्तावित बांध के केचमेंट एरिया में भी पार्वती नदी में मिलने वाले नाले व छोटी नदियों पर भी पिकअप वियर्स के संयुक्त निर्माण पर भी विचार किया जा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story