सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ललित यादव और अर्जुन तेंदुलकर की बदौलत गोवा ने चंडीगढ़ को हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ललित यादव और अर्जुन तेंदुलकर की बदौलत गोवा ने चंडीगढ़ को हराया
कोलकाता के इडन गार्डन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में गोवा ने ललित यादव की तूफानी पारी और अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी की बदौलत चंडीगढ़ को हरा दिया।

कोलकाता, 28 नवंबर (आईएएनएस)। कोलकाता के इडन गार्डन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में गोवा ने ललित यादव की तूफानी पारी और अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी की बदौलत चंडीगढ़ को हरा दिया।

चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए थे। गोवा के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ललित यादव ने 49 गेंद पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली। इसके अलावा दीपराज गाओंकर ने 28 रन की पारी खेली। पारी की शुरुआत करने अर्जुन तेंदुलकर ने 9 गेंद पर 14 रन बनाए।

चंडीगढ़ के लिए संदीप शर्मा और जगजीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए। राहुल सिंह को 1 विकेट मिला।

174 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी चंडीगढ़ की पारी 19 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। गोवा के लिए बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर करने में असफल रहे अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और चंडीगढ़ को 121 रन पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा वासुकी कौशिक और दर्शन मिसाल ने भी 3-3 विकेट लिए। दीपराज गाओंकर को 1 विकेट मिला।

अर्जुन का यह प्रदर्शन आईपीएल 2026 से पहले उनके लिए सुखद है। बता दें कि अर्जुन आईपीएल 2026 में एलएसजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

चंडीगढ़ के शीर्ष 5 बल्लेबाजों में से कोई भी दो अंक में नहीं पहुंच सका। राज बावा 23 गेंद पर 29 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। राज ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा, जगजीत सिंह ने 13 गेंद पर 20 और चिरागवीर ढिंढसा ने 21 गेंद पर 19 रन बनाए।

ललित यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Nov 2025 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story