ओवेन डॉकिन्स बने स्कॉटलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के नए हेड कोच

ओवेन डॉकिन्स बने स्कॉटलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के नए हेड कोच
स्कॉटलैंड ने ओवेन डॉकिन्स को पुरुष नेशनल टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। वह डग वॉटसन की जगह लेंगे, जिन्होंने दो साल के कार्यकाल के बाद सितंबर में टीम का साथ छोड़ दिया था। इससे पहले डॉकिन्स स्कॉटलैंड के साथ बतौर कंसल्टेंट काम कर चुके हैं।

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। स्कॉटलैंड ने ओवेन डॉकिन्स को पुरुष नेशनल टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। वह डग वॉटसन की जगह लेंगे, जिन्होंने दो साल के कार्यकाल के बाद सितंबर में टीम का साथ छोड़ दिया था। इससे पहले डॉकिन्स स्कॉटलैंड के साथ बतौर कंसल्टेंट काम कर चुके हैं।

ओवेन डॉकिन्स इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सर्कल में मशहूर नाम हैं। उन्होंने 2006 से ग्लूस्टरशायर में फुल-टाइम कोचिंग दी है। ओवेन डॉकिन्स मानते हैं कि वह अपने मार्गदर्शन में स्कॉटलैंड की तकदीर बदल सकते हैं। इस टीम में डॉकिन्स की मदद स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान गॉर्डन ड्रमंड करेंगे।

इस भूमिका के मिलने पर ओवेन डॉकिन्स ने खुशी जताते हुए कहा, "मुझे लगता है कि टीम और मैं जहां हैं, उसके लिए यह सही मौका है। मुझे सच में लगता है कि मैं टीम के प्रदर्शन पर असर डाल सकता हूं।"

यूरोपियन टीम ने टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस टीम का ग्वेर्नसे के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। इसके बाद स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड को 6 रन से मात दी, लेकिन यहां से टीम ने इटली के विरुद्ध 12 रन से मुकाबला गंवाने के बाद जर्सी के खिलाफ 1 विकेट से मैच हारा।

23 नवंबर 1978 को ग्लॉस्टरशायर में जन्मे ओवेन डॉकिन्स ने साल 2002 से 2004 के बीच लिस्ट-ए क्रिकेट खेला। हालांकि, लिस्ट-ए करियर के 5 मुकाबलों में उनका प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं रहा। उन्होंने 3 पारियों में 9.66 की औसत के साथ महज 29 रन बनाए। इस दौरान गेंद से डॉकिन्स ने एक विकेट भी हासिल किया था।

ओवेन डॉकिन्स ने कहा, "हमारे पास अभी भी एक बहुत टैलेंटेड सीनियर ग्रुप है, जिसे हम सच में आगे बढ़ाने और फिर से आगे बढ़ने के लिए काम कर सकते हैं। मेरे लिए साल 2027 और 2028 के आगामी टूर्नामेंट के साथ यह टाइमिंग एकदम सही है। हमारे सामने कुछ बड़े लक्ष्य हैं, जिन्हें हमें हासिल करना है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Dec 2025 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story