शिक्षा: जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का 10 माह बाद भी नहीं निकला रिजल्ट, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे परीक्षार्थी

जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का 10 माह बाद भी नहीं निकला रिजल्ट, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे परीक्षार्थी
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने जून, 2024 में आयोजित सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया है। इसे लेकर परीक्षार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा है।

रांची, 8 मई (आईएएनएस)। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने जून, 2024 में आयोजित सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया है। इसे लेकर परीक्षार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा है।

रांची में ओल्ड जेल चौक स्थित जेपीएससी कार्यालय के समक्ष परीक्षार्थियों के एक समूह ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसके पहले बुधवार को उन्होंने जेपीएससी कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया था।

भूख हड़ताल पर बैठे परीक्षार्थी ‘रिजल्ट जारी करो या फांसी दो’ के नारे लगा रहे हैं। उनका कहना है कि आयोग अगर रिजल्ट जारी करने में असमर्थ है तो हमें ही कसूरवार मानकर मौत की सजा दे दी जाए।

उन्होंने अनशन स्थल पर अपनी मांग से जुड़ी तख्तियां लगा रखी हैं। जेपीएससी की 11वीं से 13वीं सिविल सेवा की परीक्षा का विज्ञापन वर्ष 2024 के जनवरी में ही जारी हुआ था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा मार्च में ली गई थी, जिसमें जिसमें साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसका रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया गया था।

रिजल्ट के आधार पर 7,011 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित हुए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून, 2024 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के जरिए कुल 342 पदों पर नियुक्ति की जानी है।

जेपीएससी के कैलेंडर के अनुसार, इसका रिजल्ट पिछले वर्ष अगस्त में ही घोषित कर दिया जाना था। आयोग की पूर्व अध्‍यक्ष डॉ. मेरी नीलिमा केरकेट्टा अगस्त महीने में ही रिटायर हो गई। इसके बाद छह माह से भी अधिक समय तक अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा रहा।

27 फरवरी, 2025 को सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस एल. खियांग्ते को जेपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया तो परीक्षार्थियों में उम्मीद जगी थी कि रिजल्ट जल्द घोषित कर दिया जाएगा।

भूख हड़ताल पर बैठे परीक्षार्थियों का कहना है कि नए अध्यक्ष की नियुक्ति के भी करीब ढाई माह गुजरने को हैं, लेकिन ‘अज्ञात’ कारणों से आयोग ने अब तक रिजल्ट रोक रखा है। इस वजह से 14वीं सिविल परीक्षा का विज्ञापन भी जारी नहीं हो पा रहा है।

बुधवार को परीक्षार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जेपीएससी के अध्यक्ष से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने रिजल्ट जल्द जारी करने का आश्वासन दिया था। परीक्षार्थियों ने आयोग से रिजल्ट जारी करने के लिए एक समय सीमा बताने की मांग रखी। स्पष्ट जवाब न मिलने पर गुरुवार से उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 May 2025 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story