दुर्घटना: तमिलनाडु मालगाड़ी दुर्घटना तिरुवल्लूर में घटनास्थल से 100 मीटर दूर पटरी में मिली दरार, जांच तेज

तिरुवल्लूर, 13 जुलाई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर अहम जानकारी सामने आई है। रेलवे अधिकारियों और पुलिस टीम को घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर पटरी में दरार मिली है। रविवार सुबह डीजल से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतरी थी, जिसके बाद 4 बोगियों में आग लग गई।
रेलवे अधिकारी और पुलिस दुर्घटनास्थल से 100 मीटर दूर पटरी में मिली एक दरार की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इसी दरार के कारण ट्रेन पटरी से उतरी।
तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास प्रभावित डिब्बों में आग लगने के बाद आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने के लिए कांचीपुरम, चेंगलपेट और चेन्नई सहित कई जिलों से आए 25 से अधिक दमकल वाहन मौके पर तैनात किए गए हैं। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है।
एनडीआरएफ के टीम कमांडर संजीव जायसवाल ने कहा, "हमें सुबह 7 बजे सूचना मिली कि तिरुवल्लूर के पास एक ट्रेन में आग लगी है। ट्रेन चेन्नई से अरक्कोणम जा रही थी, तभी तिरुवल्लूर के पास उसमें आग लग गई। हमने कलेक्टर कार्यालय और कुछ अधिकारियों से घटना के बारे में संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि आग बहुत व्यापक थी, इसलिए एनडीआरएफ की टीमों की जरूरत है।
इधर, तिरुवल्लूर में डीजल से भरी मालगाड़ी की चार बोगियों में आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी है। आसपास के इलाकों में लोगों को घरों से बाहर भेजा गया है। जिला कलेक्टर एम. प्रताप ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर ईंधन रिसाव हुआ है। एहतियात के तौर पर राजस्व विभाग और नगर पालिका ने आसपास के घरों से लोगों को निकाला है और उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है।"
जिला कलेक्टर प्रताप ने बताया कि आग को फैलने से रोकने के लिए रेल प्रशासन ने ट्रेन के मुख्य हिस्से से 47 बोगियों को अलग कर दिया है। पुलिस और जिला अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र को घेराबंदी कर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
इस घटना के बाद रेलवे रूट पूरी तरह प्रभावित हुआ है। चेन्नई आने-जाने वाली रेल सेवाएं बाधित हैं। दक्षिण रेलवे ने शहर से रवाना होने वाली आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 5 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं और 8 अन्य ट्रेनों को बीच में ही रोकने की घोषणा की है। दक्षिण रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने और उनके रूट बदलने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2025 12:21 PM IST