बिहार 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत लाभार्थियों को आर्थिक मदद, सरकार का जताया आभार

बेगूसराय, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत शुक्रवार को लाभार्थी महिलाओं को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद करके उन्हें प्रेरित करना है। योजना के तहत पैसे पाकर लाभार्थियों ने खुशी जताई और सरकार का आभार जताया।
बिहार में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है, जो लाभार्थी इस राशि का सदुपयोग करके व्यापार को बढ़ाती हैं, उन्हें भविष्य में दो लाख रुपए तक की मदद दी जाएगी।
बिहार के बेगूसराय में भी कई जीविका दीदी इस योजना से लाभान्वित हुई हैं। उन्होंने 10,000 की राशि मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे इन रुपयों से अपना खुद का व्यवसाय शुरू करेंगी। कुछ ने बताया कि वे इन रुपयों से सिलाई मशीन खरीदकर सिलाई-कढ़ाई का कार्य करेंगी, तो कुछ ने बताया कि वे किराने की दुकान खोलकर व्यापार करेंगी। वहीं, कुछ ने पशुपालन करने में दिलचस्पी दिखाई।
एक लाभार्थी आशा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "सरकार की तरफ से हमें 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिल रही है। गरीब परिवार के लिए इतने रुपए बहुत हैं। इन रुपए से मैं व्यापार करूंगी। सरकार को इस मदद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।"
गुड़िया देवी ने कहा, "सरकार गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर कई योजनाएं ला रही है और हमारी मदद कर रही है। सरकार ने जो पैसा दिया है, उससे हम अपनी जीविका चलाएंगे और अपने व्यापार को बढ़ाएंगे। मेरा सपना सिलाई-मशीन की दुकान खोलने का था, अब इस योजना के पैसे से हमें दुकान खोलने में मदद मिलेगी।"
पूजा देवी ने बताया, "10 हजार की मदद मिलने पर खुशी है। मुख्यमंत्री नीतीश भैया ने रोजगार करने के लिए हमें रुपए प्रदान किए हैं। इनसे हमारी बहुत मदद होगी। मैं दुकान खोलने वाली हूं और अपने व्यापार को बढ़ाने में इन रुपयों की मदद लूंगी। इस आर्थिक मदद के लिए राज्य की एनडीए सरकार का बहुत धन्यवाद।"
लाभार्थी बीना देवी और मंजू देवी ने भी योजना की तारीफ की। एक ने बताया कि सरकार से मिली राशि से मवेशी खरीदेंगी। जबकि, दूसरे ने बताया कि वो दुकान चलाती हैं, ऐसे में अब दुकान को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Oct 2025 6:32 PM IST