अपराध: महाराष्ट्र पिंपरी चिंचवड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में लिए गए 111 अपराधी

पिंपरी चिंचवड, 3 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड शहर में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 20 दिन तक चलाए गए विशेष अभियान में अब तक 111 अपराधियों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे के नेतृत्व में 13 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक चलाए गए विशेष अभियान में अब तक 111 अपराधियों को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर चौबे ने शहर के सभी पुलिस थानों और क्राइम ब्रांच की यूनिट्स को आदेश दिया था कि वे अवैध रूप से देसी पिस्तौल और धारदार हथियार रखने वाले और उनका इस्तेमाल करने वाले अपराधियों की पहचान करें और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
इसके बाद पुलिस टीमों ने सक्रियता से जांच शुरू की और शहर के कोने-कोने से हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को चिह्नित किया। पिछले 20 दिनों में 111 अपराधियों को हिरासत में लिया गया।
कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने जानकारी दी कि हिरासत में लिए गए 45 अपराधियों के पास से 50 देसी पिस्तौल और 79 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वहीं, अन्य 66 अपराधियों के पास से 116 धारदार हथियार मिले, जिन्हें वे अवैध रूप से रखे हुए थे।
इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अब तक 94 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की। सभी के खिलाफ अवैध हथियार रखने और उनका इस्तेमाल करने के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने कहा, "पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय में 13 अगस्त से 2 सितंबर तक अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई। इसमें क्राइम ब्रांच और सभी थानों ने मिलकर काम किया। अभियान के दौरान कुल 111 अपराधियों को पकड़ा गया, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।"
उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जो भी अपराधी समाज में डर और खतरे का माहौल बनाते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आगे की कार्रवाई जारी है और पुलिस का कहना है कि जो भी और नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Sept 2025 11:42 PM IST