रजा मुराद ने पिता मुराद को 114वीं जयंती पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

रजा मुराद ने पिता मुराद को 114वीं जयंती पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
वरिष्ठ अभिनेता रजा मुराद ने बुधवार को अपने पिता मुराद की 114वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुंबई, 24 सितंबर (आईएएनस)। वरिष्ठ अभिनेता रजा मुराद ने बुधवार को अपने पिता मुराद की 114वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आज मेरे दिवंगत पिता, मुराद साहब की 114वीं जयंती है (24.09.1911)। वह एक मशहूर कैरेक्टर आर्टिस्ट थे, जिनका फिल्मी सफर 1940 के दशक की शुरुआत से लेकर 1990 के दशक के अंत तक चला। मैंने भी उनके नक्श-ए-कदम पर चलते हुए अभिनय की राह चुनी। उन्होंने ही मुझे 1969 में एफटीआईआई, पुणे में दाखिला दिलवाया था। मेरे पिता ने मुझे अनुशासन, समय की पाबंदी और प्रोफेशनल होने का महत्व सिखाया। एक अभिनेता के तौर पर उनका सफर बहुत ही शानदार रहा।"

उन्होंने आगे लिखा, "वह उर्दू और फारसी में बेहद निपुण थे। साथ ही, वह एक बहुत ही नेक दिल इंसान थे, जो जरूरत के समय दोस्तों की आर्थिक मदद करते रहते थे, लेकिन कभी अपनी दी हुई मदद वापस नहीं मांगते थे। उन्होंने 24 अप्रैल 1987 को इस दुनिया को अलविदा कहा। ऊपर वाला उनकी पुण्य आत्मा को शांति दे। आमीन।"

अभिनेता के पिता मुराद का असल नाम हामिद अली मुराद था, लेकिन वह मुराद नाम से मशहूर थे। वह भारतीय सिनेमा के एक सम्मानित कैरेक्टर आर्टिस्ट थे।

मुराद ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में 1940 से 1980 के बीच की हैं। इसलिए उन्हें अंग्रेजों के जमाने का अभिनेता भी कहा जाता है।

उन्होंने साल 1943 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म 'नजमा' से की थी। लेकिन उन्हें असल पहचान महबूब खान की 'अनमोल घड़ी', 'अंदाज', 'आन', और 'अमर' जैसी फिल्मों में काम करके मिली थी।

उनकी पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो वह 'आन', 'अंदाज', 'अनमोल घड़ी', 'दिलवाला', 'दो बीघा जमीन', 'मुगल-ए-आजम' (दिलीप कुमार के साथ), 'नजमा' से लेकर 'औलाद' जैसी फिल्मों में नजर आए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story