पश्चिम बंगाल में करंट लगने से लोगों की मौत पर भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने किया सवाल

कोलकाता, 24 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में भारी बारिश, जलभराव के बीच करंट लगने से कुछ लोगों की मृत्यु पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार की तैयारियों को अपर्याप्त बताते हुए इसे नागरिकों के साथ विश्वासघात करार दिया।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ झूठ बोलती हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।
उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ अगर कोई सामान्य व्यक्ति भी आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हो जाती है। लेकिन, इस घटना में लोगों की करंट लगने से मौत हो जाती है, कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता; वे बस सारा ठीकरा सीईएससी पर फोड़ देते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीईएससी पर ठीकरा फोड़ती हैं, सीईएससी नगर निगम पर आरोप लगाता है। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि सीईएससी के मालिक और मेयर पर एफआईआर क्यों नहीं हुई।
उन्होंने आरोप लगाया कि मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बावजूद, ममता बनर्जी और उनका प्रशासन दुर्गा पूजा के उद्घाटन में व्यस्त थे, जिसके चलते आपदा की स्थिति से निपटने के लिए उचित तैयारी नहीं की गई।
सिंह ने यह भी दावा किया कि प्रशासन सीईएससी लिमिटेड के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करेगा, क्योंकि उनकी समूह कंपनियों ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस को सैकड़ों करोड़ रुपये का दान दिया है।
उन्होंने कहा कि यह जानकारी सार्वजनिक है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने ममता बनर्जी पर अपनी नाकामियों को छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इस स्थिति के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और डीवीसी को दोषी ठहराया है।
सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि भगवान का शुक्र है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र को इसमें शामिल नहीं किया।
अर्जुन सिंह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी का असली चेहरा देख लिया है और सही समय पर इसका करारा जवाब देगी। उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन पर भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों एक जैसे लोग हैं। दोनों क्या कहते हैं, इस पर ज्यादा चर्चा करने लायक नहीं है।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   24 Sept 2025 6:37 PM IST