बिहार में 14 नवंबर को रोजगार देने वाली सरकार आएगी सुरेंद्र राजपूत

बिहार में 14 नवंबर को रोजगार देने वाली सरकार आएगी सुरेंद्र राजपूत
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार जोर पकड़ रहा है। इस बीच, कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाओं पर तंज कसते हुए कहा कि ये सभाएं जनता पर कोई असर नहीं डालेंगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ऐसी सरकार चुनेगी जो युवाओं को रोजगार दे। 14 नवंबर को बिहार में रोजगार देने वाली सरकार सत्ता में आएगी।

लखनऊ, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार जोर पकड़ रहा है। इस बीच, कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाओं पर तंज कसते हुए कहा कि ये सभाएं जनता पर कोई असर नहीं डालेंगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ऐसी सरकार चुनेगी जो युवाओं को रोजगार दे। 14 नवंबर को बिहार में रोजगार देने वाली सरकार सत्ता में आएगी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा आरएसएस से सावधान और सनातनियों से दूर रहने के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सिद्धारमैया स्वयं सनातनी हैं। उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि संघ से दूरी बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने एबीवीपी का जिक्र करते हुए कहा कि इनके कार्यकर्ता बालिकाओं का वीडियो बनाते हैं। दूसरी ओर, दिल्ली में डूसू जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा एक प्रोफेसर को थप्पड़ मारती है। ये ताजे उदाहरण हैं। सिद्धारमैया का कहना सही है कि संघ से दूरी बनानी चाहिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ब्रह्मोस मिसाइल वाले बयान पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि उन्हें कांग्रेस की तारीफ करनी चाहिए। ब्रह्मोस मिसाइल का विकास कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ, बजट आवंटित किया गया और तकनीकी आधार तैयार किया गया। हमारी सेना इतनी सक्षम है कि वह न केवल पाकिस्तान, बल्कि चीन और अन्य देशों पर भी घातक प्रहार कर सकती है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के बयान पर राजपूत ने कहा कि वह आतंकी जनरल हैं। अगर ट्रंप के हस्तक्षेप से सीजफायर न हुआ होता, तो पाकिस्तान का नामो-निशान मिट गया होता। पीओके हमारा होता और बलूचिस्तान आजाद हो गया होता। हमारी सेना ने 48 घंटों में उनके एयरबेस खत्म किए। जो भैंस बेचकर राष्ट्रपति का खर्चा चला रहे हैं, उन्हें भारत के बारे में बयानबाजी से बचना चाहिए। भारत में वह क्षमता है कि वह पूरे पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर सकता है।

दीपावली को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके सुझाव को सकारात्मक रूप से लेना चाहिए। दरअसल, अखिलेश यादव ने दिवाली उत्सव पर सरकार के खर्च पर सवाल उठाते हुए सुझाव दिया कि भारत दुनियाभर में क्रिसमस मनाने के तरीके से सीख सकता है दुनियाभर में क्रिसमस के दौरान सभी शहर जगमगा उठते हैं और यह महीनों तक चलता रहता है। हमें उनसे सीखना चाहिए। दीयों और मोमबत्तियों पर इतना खर्च क्यों करना?

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वे बिहार में जुमलेबाजी करते हैं। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं। हरिओम वाल्मीकि और दलित लड़कियों की हत्याएं हो रही हैं। योगी को इन आंकड़ों पर ध्यान देना चाहिए।

दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट के काफिले पर हुए पथराव पर राजपूत ने कहा, "भाजपा के लोग बंगाल के लोगों को दुश्मन मानने लगे हैं। वे बंगालवासियों को बदनाम कर रहे हैं और बंगाली भाषियों को बांग्लादेशी बताकर अराजकता फैला रहे हैं। पश्चिम बंगाल भारत का अभिन्न अंग है। अपने ही देशवासियों को दुश्मन बताया जा रहा है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Oct 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story