बिहार चुनाव राजद की 143 उम्मीदवारों की सूची जारी, तेजस्वी राघोपुर और खेसारी लाल छपरा से प्रत्याशी

बिहार चुनाव  राजद की 143 उम्मीदवारों की सूची जारी, तेजस्वी राघोपुर और खेसारी लाल छपरा से प्रत्याशी
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं की है। इसी बीच, सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 143 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

पटना, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं की है। इसी बीच, सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 143 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

राजद की सूची में कई ऐसी सीटें हैं, जहां कांग्रेस भी उम्मीदवार उतार चुकी है।

इस सूची में तेजस्वी यादव को राघोपुर विधानसभा सीट से राजद का प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, बिहारीगंज से रेणु कुशवाहा, वारसलीगंज से अनिता देवी महतो, अलीनगर से विनोद मिश्रा और हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया को प्रत्याशी बनाया गया है।

सिवान से राजद ने अवध बिहारी चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल छपरा से चुनावी मैदान में होंगे। जबकि, गरखा से सुरेंद्र राम, महुआ से मुकेश रौशन, बाढ़ से कर्मवीर सिंह, मोकामा से वीणा देवी, मनेर से भाई वीरेंद्र, हिलसा से शक्ति सिंह तथा दानापुर से राजद ने एक बार फिर रीतलाल राय को उम्मीदवार बनाया है।

इसी तरह राजद ने सुल्तानगंज से चंदन सिन्हा, रामगढ़ से अजित सिंह, कहलगांव से रजनीश भारती, रुपौली से बीमा भारती, शाहपुर से राहुल तिवारी और नरकटियागंज से दीपक यादव को चुनावी मैदान में उतारा है।

इसके अलावा, राजद ने मोहनिया से श्वेता सुमन, भभुआ से बीरेंद्र कुशवाहा, चैनपुर से बृजकिशोर बिंद, सासाराम से सतेंद्र शाह, गोह से अमरेंद्र कुशवाहा, ओबरा से ऋषि कुमार और नबीनगर से अमोद चंद्रवंशी को प्रत्याशी बनाया है।

जमुई से शमशाद आलम, बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह और टेकारी से अजय दांगी चुनावी मैदान में होंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Oct 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story