अपराध: बिहार के मुजफ्फरपुर में हथियारबंद बदमाशों ने दुकान से दिनदहाड़े 15 लाख के गहने, नकदी लूटी

मुजफ्फरपुर, 3 मई (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शनिवार को एक आभूषण दुकान में धावा बोलकर 15 लाख रुपए के आभूषण और नकद लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बताया जा रहा है कि सकरी चौक के पास स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में छह की संख्या में आए अपराधियों ने धावा बोल दिया। सबने अपने चेहरे ढंक रखे थे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए भाग गए। कहा जा रहा है कि वे दो बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद वैशाली की ओर निकल गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तुर्की थाने की पुलिस टीम पहुंची और जांच में जुट गई। ग्रामीण एसपी विद्या सागर भी घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात की।
उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि दुकान में घुसते ही अपराधियों ने पहले हथियार के बल पर उन्हें कब्जे में ले लिया और फिर लॉकर से जेवरात और नगद लेकर भाग गए। कुल 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सभी बदमाशों की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच होगी। वे टी-शर्ट और जींस में थे।
इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस इस मामले को लेकर आसपास के जिलों में भी छापेमारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर में हाल ही में एक किराना दुकान और एक थोक दवा कारोबारी के यहां भी लूटपाट हो चुकी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 May 2025 5:00 PM IST