IPL 2025: प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टकराएंगी गत चैंपियन KKR और टूर्नामेंट की पहली विजेता RR, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 53वें मैच में आमने-सामने होंगे KKR और RR
- कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और टूर्नामेंट की पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच रविवार को खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले की मेजबानी कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन करने वाला है। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगी।
मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 4 मौकों पर जीत हासिल हुई है। 4 मैचों में जीत के साथ केकेआर पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स खेले गए 11 मैचों में से केवल तीन जीत के साथ अंक तालिका के आठवें स्थान पर है। अब इस मैच में केकेआर जीत के साथ टॉप-4 में पहुंचने की कोशिश करेगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स जो लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है वह इस मैच में जीत के साथ अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 30 मैच हुए हैं, जिनमें से कोलकाता ने 15 में जीत हासिल की है, जबकि रॉयल्स 14 बार विजयी रही है और एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन आईपीएल 2025 में बल्लेबाजों के लिए एक बेहतरीन मैदान साबित हुआ है। इस सीजन में पांच मैचों में औसत पहली पारी का स्कोर 203 के आसपास रहा है। चार में से तीन गेम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। बता दें, इन पांच मैचों में से 1 का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा और आकाश मधवाल।
Created On :   4 May 2025 1:25 AM IST