IPL 2025: मैच के दौरान हुआ मजेदार वाक्या, अंपायरों को बैट गेज का इस्तेमाल करना सिखाते दिखे माही, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

- आखिरी गेंद तक चले मैच में CSK को 2 रनों से झेलनी पड़ी हार
- RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिया था 214 रनों का टारगेट
- अंपायरों को बैट गेज का इस्तेमाल करना सिखाते दिखे माही
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले रोमांचक मैच में एक मजेदार वाक्या देखने को मिला। ये मामला चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा है। बता दें, माही को अकसर मैदान में खेल के दौरान या खेल से पहले या बाद में लोगों के साथ मजाक मस्ती करते देखा गया है। इस बार उन्हें मैच के दौरान अंपायरों के साथ मजाक मस्ती के मूड में देखा गया।
दरअसल, मामला चेन्नई सुपर किंग्स के पारी के दौरान घटी थी। दूसरी पारी के 17वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिए 214 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान अंपायर उनके बैट का परीक्षण करने के लिए बैट गेज लेकर उनके पास पहुंचे। अंपायरों ने उनके बल्ले को गेज में घुसाया लेकिन बल्ला उसके पार नहीं हो सका। जिसके बाद माही ने गेज अपने हाथों में लिया और दो बार कोशिश करने के बाद गेज को बल्ले के पार कर दिया। जिसके बाद अंपायर ने उन्हें अंगुठा दिखाते हुए बल्ले के इस्तेमाल की इजाजत दे दी। इंटरनेट पर इस वाक्ये का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग माही के इस वीडियो को काफी प्यार दे रहे हैं।
DHONI SAID - MY BAT IS FINE#Dhoni #Jadeja #ayushmhatre #romarioshepherd #romario #RCBvsCSK #CSKvsRCB #Bhuvi #Pathirana #patidar #ViratKohli #ViratKohli #MSD #Kohli #virat #Chennai #ChennaiSuperKings #khaleel pic.twitter.com/Ask4r06EEb— PRADEEP CRICINFO (@PradeepCricInfo) May 3, 2025
रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से फ्लॉप दिखाई दिए। मैच मेंं वह केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 1 छक्का देखने को मिला था। 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे माही आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर यश दयाल का शिकार हो गए थे।
मैच की बात करें तो, आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 रनों से जीत हासिल की। शनिवार को बेंगलुरु के ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट खड़ा किया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लक्ष्य का आखिरी गेंद तक पीछा किया लेकिन 5 विकेटों के नुकसान पर केवल 213 रन ही जोड़ सकी।
Created On :   4 May 2025 12:52 AM IST