राजनीति: ग्रेटर नोएडा वासियों को मिलेगी सौगात, सेक्टरों व गांवों में बन रहे हैं 16 सामुदायिक केंद्र

ग्रेटर नोएडा वासियों को मिलेगी सौगात, सेक्टरों व गांवों में बन रहे हैं 16 सामुदायिक केंद्र
ग्रेटर नोएडा के 16 सेक्टरों व गांवों के निवासियों को सामुदायिक केंद्र की सौगात जल्द मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर इन 16 सेक्टरों व गांवों में सामुदायिक केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 12 का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि 4 सामुदायिक केंद्रों का निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है।

ग्रेटर नोएडा, 4 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के 16 सेक्टरों व गांवों के निवासियों को सामुदायिक केंद्र की सौगात जल्द मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर इन 16 सेक्टरों व गांवों में सामुदायिक केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 12 का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि 4 सामुदायिक केंद्रों का निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है।

इन सभी सामुदायिक केंद्रों के निर्माण पर लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग को निर्देश दिए हैं कि जिन सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र नहीं हैं वहां नए सामुदायिक केंद्र बनाए जाएं। साथ ही जहां ऐसे केंद्र जर्जर हालत में हैं, तो उनकी मरम्मत कराएं।

सीईओ के निर्देश पर परियोजना विभाग 12 सेक्टरों में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण करा रहा है। महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि ये सामुदायिक केंद्र सेक्टर ओमीक्राॅन वन ए, ज्यू वन, ज्यू टू, ज्यू थ्री, ईटा वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, सेक्टर 37, सेक्टर 36, पाई वन, स्वर्णनगरी और चिपियाना बुजुर्ग में बन रहे हैं। इस साल के अंत तक ये सभी बन जाएंगे, जबकि सेक्टर-3, सिरसा, डाढ़ा और लुक्सर में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। इनमें से आधे सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने वाला है।

ये सामुदायिक केंद्र दो मंजिला बन रहे हैं। ग्राउंड तल पर लाॅबी, पार्टी हाॅल, किचन, स्टोर, एक रूम और लेडीज व जेंट्स टॉयलेट और प्रथम तल पर लाॅबी, लाइब्रेरी और लेडीज व जेंट्स टॉयलेट की सुविधा होगी। इसके अलावा हर सामुदायिक केंद्र में लगभग 50 वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था होगी। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इन सामुदायिक केंद्रों का निर्माण तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सेक्टरवासियों को जल्द सामुदायिक केंद्र की सुविधा दी जा सकी। उन्हें किसी आयोजन के लिए परेशान न होना पड़े।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2025 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story