ओटीटी: बिग बॉस 19 अमाल मलिक ने पहली बार उतारे अपने एविएटर, तान्या मित्तल ने किया ट्राई

बिग बॉस 19  अमाल मलिक ने पहली बार उतारे अपने एविएटर, तान्या मित्तल ने किया ट्राई
‘बिग बॉस 19’ में अब नोकझोंक के साथ ही प्यारे पल भी दिखाई देने लगे हैं। इसका सबूत पेश किया अमाल मलिक ने, जो अपने एविएटर यानी चश्मे कभी नहीं उतारते थे। उन्होंने हाल ही में इन्हें उतारा और कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के साथ शेयर किया। 

मुंबई, 11 सितंबर (आईएएनएस)। ‘बिग बॉस 19’ में अब नोकझोंक के साथ ही प्यारे पल भी दिखाई देने लगे हैं। इसका सबूत पेश किया अमाल मलिक ने, जो अपने एविएटर यानी चश्मे कभी नहीं उतारते थे। उन्होंने हाल ही में इन्हें उतारा और कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के साथ शेयर किया। 

इस खास पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन्हें देख लोग कह रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है।

‘बिग बॉस 19’ के पिछले एपिसोड में दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए फैंस ने दोनों को सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस हाउस का नया कपल' करार दे दिया।

दरअसल, अमाल मलिक जब से घर में आए हैं, तब से अपने पसंदीदा एविएटर पहने हुए हैं। वे बस सोते समय इन्हें उतारते हैं।

बिग बॉस हाउस में पहली बार उन्होंने अपने चश्मे उतारे और तान्या को इन्हें पहनने के लिए दिया। एक टास्क के दौरान बिग बॉस ने सभी घरवालों को लॉन एरिया में बुलाया, यहां तान्या टास्क के लिए तैयार होते हुए अमाल के एविएटर पहने हुए दिखाई दीं।

इससे पहले एक एपिसोड में अमाल उनका हाथ पकड़े हुए भी दिखाई दिए थे। फैंस तभी से ही दोनों के बीच कुछ होने की बातें करते दिखे थे। यही नहीं, जब नॉमिनेशन टास्क में तान्या मित्तल की मां को लेकर पर्सनल कमेंट किए गए, तब भी वो तान्या का साथ देते दिखाई दिए। वो मजबूती से उनके साथ खड़े रहे।

अमाल मलिक तान्या मित्तल के लिए अपने दोस्तों बसीर अली और जीशान से भी भिड़ गए थे। एक एपिसोड में तान्या से बात करते हुए अमाल ने कहा था कि वही हैं जो उन्हें अच्छे से समझती हैं और उनसे बात करके वो बहुत हल्का महसूस करते हैं। वहीं, तान्या ने भी कहा था कि उन्हें भी बुरा लगता है, जब कोई अमाल मलिक को कुछ कहता है।

‘बिग बॉस सीजन-19’ कलर्स और जियो हॉटस्टार पर रोज प्रसारित हो रहा है। इसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इसे रात 9:30 बजे जियो हॉटस्टार और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Sept 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story